चटपटे चीजी कटलेट्स (Chatpate Cheesy Cutlets recipe in hindi)

Mamta Goyal
Mamta Goyal @cook_26052928

#GA4#week10
सूजी आलू से बने चीजी कटलेट्स

चटपटे चीजी कटलेट्स (Chatpate Cheesy Cutlets recipe in hindi)

#GA4#week10
सूजी आलू से बने चीजी कटलेट्स

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. 4,5उबले आलू
  2. 1प्याज बारीक कटा
  3. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  4. आवश्यकतानुसारहरा धनिया बारीक कटा
  5. 1 चम्मचकद्दूकसअदरक
  6. 1छोटी कटोरी सूजी
  7. आवश्यकतानुसारपानी
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. 1/2 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  12. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  13. 1/2 चम्मचराई
  14. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  15. 1/2 चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई में एक छोटी चम्मच तेल डालकर जीरा व राई चटका आएंगे उसके बाद बारीक कटे प्याज, कद्दूकसअदरक व बारीक कटी हरी मिर्च को अच्छे से भूनकर उसमें आवश्यकतानुसार या दो कटोरी पानी डालेंगे अब हम सूजी को धीरे-धीरे डालेंगे गैस को धीरे रखेंगे सूजी गाढी होने तक 1 मिनट तक पकाएंगे ठंडा होने के लिए रख लेंगे |

  2. 2

    अब उबले हुए आलू को कद्दूकस करेंगे और उसमें सभी सूखे मसाले मिक्स करेंगे अब सूजी व आलू का मटेरियल अच्छी तरह से मिक्स करेंगे

  3. 3

    अब हाथ में हल्का सा तेल लगा कर मैं इस मटेरियल का अपने मनपसंद शेप में कटलेट बनाएंगे और इसके बीच में चीज़ रखेंगे

  4. 4

    अब कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे तथा गर्म तेल में कटलेट्स को डालेंगे और गोल्डन ब्राउन होने तक तल लेंगे इसी तरह से सभी कटलेस कर लेंगे|

  5. 5

    तैयार है हमारे गरमा गरम चटपटे चीजी कटलेट्स खट्टी मीठी चटनी व चाय के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Goyal
Mamta Goyal @cook_26052928
पर

Similar Recipes