पनीर कोन परांठा और पनीर सैंडविच

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#flour1
सूजी से बना पनीर कोन पराठा और पनीर सैंडविच
सूजी,आटा से बना चीज़ पराठा,सैंडविच बहुत ही पौष्टिक है इसे आप घर पर ही बहुत ही आसानी से और शीघ्र ही तैयार कर।सकते है यह पौष्टिक होने के साथ स्वादिष्ट और कुरकुरा बनता है आप इसे रोज़ बनायेंगे

पनीर कोन परांठा और पनीर सैंडविच

#flour1
सूजी से बना पनीर कोन पराठा और पनीर सैंडविच
सूजी,आटा से बना चीज़ पराठा,सैंडविच बहुत ही पौष्टिक है इसे आप घर पर ही बहुत ही आसानी से और शीघ्र ही तैयार कर।सकते है यह पौष्टिक होने के साथ स्वादिष्ट और कुरकुरा बनता है आप इसे रोज़ बनायेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
1 व्यक्ति
  1. 1 कपसूजी
  2. 1/2 कपगैंहू का आटा
  3. 1/2 कपपनीर मैश किया हुआ
  4. स्वाद अनुसारन हिमक
  5. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  6. 1हरी मिर्च कटी हुई
  7. 1/2 कपमेथी कटी हुई
  8. 3स्प्रिंग् ऑनियन कटे हुए
  9. 1ऑनियन के कटे रिंग

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में सूजी, गैंहू का आटा मिला ले नमक,ऑयल मिक्स कर आटा गूंध ले और 5 मिनट ढक कर रखें और लोई बना पराठा बना ले पराठा ऑयल लगाकर दोनो तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक सैक ले पनीर की स्टफिंग तैयार कर ले एक बाउल में मैश किया हुआ पनीर,कटे स्प्रिंग ऑनियन,कटी मेथी,सूखे मसाले मिक्स कर परांठे में भरने के लिए स्टफिंग तैयार कर ले परांठे को पनीर की स्टफिंग भर ले कटे ऑनियन भी स्टफिंग में लगा ले

  2. 2

    स्टफिंग भरने के बाद परांठे को रोल कर पराठा कोन बना ले

  3. 3

    तवे को गरम कर ले देसी घी लगा पराठा कोन को दोनो तरफ से अच्छे से शैलो फ्राई कर ले

  4. 4

    इसी तरह से ब्रेड में पनीर स्टफिंग भर कर सूजी का घोल बना ले ब्रेड सैंडविच को सूजी घोल में डिप कर तवे पर शैलो फ्राई कर ले हमारा सूजी पराठा और सूजी पनीर सैंडविच तैयार हो गया है हम गरमा गरम कॉफी के साथ सर्व करेगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes