नमाकपारे और करेला नमकीन (namakpare aur karela namkeen recipe in Hindi)

Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्राममैदा(आधा आटा आधा मैदा भी ले सकते हैं)
  2. 1छोटा चम्मचया स्वादानुसार नमक
  3. 1/4 कपतेल
  4. 1/2 छोटा चम्मचअजवाइन
  5. 1/2 छोटा चम्मचकलौंजी
  6. आवशयकतानुसार पानी मैदा गुथने के लिए
  7. आवशयकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदे में पानी को छोड़कर सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें।

  2. 2

    अब पानी को हल्का गर्म करें। अब इस गर्म पानी को थोड़ा थोड़ा कर मैदे में मिलाएं और सख्त आटा गूंथ कर तैयार करें।

  3. 3

    इस आटे को 10 मिनट के लिए ढककर सेट होन के लिए रख दें।

  4. 4

    अब इस आटे की बड़ी बड़ी दो या तीन लोईयां तैयार करें।

  5. 5

    अब एक लोई को लेकर बड़ी सी गोल रोटी की तरह बेल लें।इसे मनचाहे आकर में काटें या फिर चित्रानुसार काट लें।

  6. 6

    ऐसे ही सारे नमकपारे तैयार कर लें।

  7. 7

    अब एक कड़ाही में तेल गरम करें। तेल मीडियम गर्म हो जाए तो एक टुकड़ा तेल में दाल कर चेक करें कि तेल ठीक गर्म है ना। अब थोड़े थोड़े नामकपारे डालकर मीडियम आंच पर उलट पलट कर गोल्डन कलर आने तक तल लें।

  8. 8

    इसी आटे से हम करेला नमकीन भी बना सकते हैं। इसके लिए हम जो बड़ी रोटी बेल कर तैयार करते हैं उसमे से हमे चार चकोड टुकड़े काटकर चित्रानुसार कटिंग करेंगे। नोट : कटिंग करते समय साइड में जगह छोड़नी है ताकि करेले कि तरह फोल्ड कर सकें

  9. 9

    अब दोनों किनारे पर थोड़ा थोड़ा पानी लगाकर चित्रानुसार रोल करें। ऐसे ही सारे पीसेज तैयार करें और इसे भी लो टू मीडियम आंच पर गोल्डन होने तक तलें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal
पर

Similar Recipes