मक्के की कचौड़ी और आलू की सब्जी (makke ki kachodi aur aloo ki sabzi recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @cook_26389917

#PP winterआप इसे जरूर बनाकर खायें ।
ये कचौड़ी मेरी मम्मी सर्दियों में बनाती थीं । क्यो मक्के का आटा सर्दियों में ही सही मिलता है टेस्ट भी सही होता है मक्के आटा ताजी पिसा होना चाहिये । ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिये ।

मक्के की कचौड़ी और आलू की सब्जी (makke ki kachodi aur aloo ki sabzi recipe in Hindi)

#PP winterआप इसे जरूर बनाकर खायें ।
ये कचौड़ी मेरी मम्मी सर्दियों में बनाती थीं । क्यो मक्के का आटा सर्दियों में ही सही मिलता है टेस्ट भी सही होता है मक्के आटा ताजी पिसा होना चाहिये । ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 से'4 लोग
  1. 250 ग्राम मक्के का आटा
  2. 4उबला आलू
  3. 2टमाटर कटे
  4. 2 बड़े चम्मच सरसो का तेल सब्जी के लिये
  5. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  6. आवश्यकतानुसारहल्दी
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  9. आवश्यकतानुसारहरा धनिया कटा
  10. स्वादानुसारहींग
  11. आवश्यकतानुसारकसूरी मेथी या ताजा मेथी बारीक कटी
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिये

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को छोले । फिर उनको फोड़ लो । एक आलू को बिल्कुल मैश करके अलग रखें । अब एक पैन ले उसमें तेल (सरसों) का डालें और गर्म करें अब उसमें जीरा डाल कर भूने हींग डाले अब टमाटर डाल कर भूने । टमाटर गलने तक पकाये । हरी मिर्च,और हल्दी,नमक, धनिया पाउडर लाल मिर्च सब मसाले डालकर पकाये । अब इसमें जोआलू फोड़कर रखे थे वो भी डालकर भूने और अब इसमें थोड़ा पानी डालकर पकायें । सब अच्छे मिक्स हो जाये और पक जाये फिर गैस बन्द कर दे

  2. 2

    अब हमें मक्के का आटा तैयार करना है। आटे को छाने और उसमें मेथी,नमक,हींग,लाल मिर्च डालें और मैश किया हुआ आलू भी मिलायें और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर आटे को खूब मसाला कर हथेली से गूँथे और खूब लोचदार आटा तैयार करें

  3. 3

    अब छोटे गोल लोई बनाकर रखे कढ़ाई में तेल डाल कर गर्म करे अब लोई को हाथेली की सहायता हत्का हल्का पानी लगा कर बढ़ाये कचौड़ी को तेल मे तलें सुन्दरा रंग आने पर निकाल लें । और सब्जी के साथ परोसे। और मेंने इसके साथ बूँदी का रायता भी परोसा है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @cook_26389917
पर

Similar Recipes