भरवा शिमला मिर्ची(Bharwa shimla mirchi recipe in Hindi)

Khushal Chandani
Khushal Chandani @cook_26779217
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 4-4शिमला मिर्ची
  2. 4-5आलू
  3. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  4. 1 चम्मचसौफ
  5. 1 चम्मचराई
  6. 1 चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसारधनियां पत्ती
  9. आवश्यकतानुसाररिफाइंड या तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबालें और उसका छिलका हटा ले शिमला मिर्च में से बीज निकाल ले ।

  2. 2

    एक कडाही में तेल डाल कर गरम करें फिर उसमें एक चम्मच राई और सौफ डालें जब वह चटकने लगे तब उसमें हरी मिर्च बारीक कटी हुई डालें,2 मिनट तक चलाए अब उसमें उबले हुए आलू डालें कर नमक लाल मिर्ची पाउडर डालें ।

  3. 3

    इस मसाले में धनियां पत्ती डाल कर अच्छे से मिक्स करें ।

  4. 4

    आलू के मसाले को प्लेट में निकाल कर ठंडा कर ले अब उस मसाले को शिमला मिर्ची के अन्दर भर ले अब भरी हुई मिर्ची को काट ले ।

  5. 5

    अब एक कडाही में तेल डाल कर भरी हुई मिर्ची को कम आँच पर तल ले शिमला मिर्च को बीच बीच में पलटते रहे ।

  6. 6

    इस तरह भरवा शिमला मिर्ची तैयार है इसे आप रोटी के साथ सर्व करें ।यह खाने में बहुत ही टेस्टी होती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Khushal Chandani
Khushal Chandani @cook_26779217
पर

Similar Recipes