स्प्रिंग रोल(Spring roll recipe in Hindi)

Neelam Singh
Neelam Singh @Neelamcooks
सासाराम

#sf

शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
3 लोगों के लिए
  1. 1 कटोरीमैदा
  2. 1शिमला मिर्च
  3. 1गाजर
  4. 1 कटोरीपत्ता गोभी
  5. 100 ग्रामपनीर
  6. 1प्याज
  7. 1 चम्मचअदरक -लहसुन पेस्ट
  8. 1 चम्मचटोमेटो सौंस
  9. 1 चम्मचचिल्ली सौंस
  10. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचसोया सौंंस
  12. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  13. स्वाद अनुसारनमक स्वादानुसार
  14. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    मैदे को एक बर्तन में डालेंगे और उसमें दो चम्मच तेल और थोड़ा नमक डालकर उसका एक मुलायम आटा गुंद लेंगे और उसको 20 मिनट के लिए के लिए छोड़ देंगे|

  2. 2

    सारी सब्जियों को बारीक काट लेंगे और उसके बाद एक लड़ाई गर्म करेंगे उसमें थोड़ा सा तेल डालेंगे और सारी सब्जियों को उस में डालकर पका लेंगे उसके बाद उसमें जितने भी मसाले और सौंस है उनको भी डाल कर अच्छी तरह उसका स्टफिंग तैयार कर लेंगे|

  3. 3

    अब एक लोयी लेंगे और एक पतली रोटी बना लेंगे और तवे पर दोनों तरफ बटर लगा कर सेंक लेंगे अब पकायी हुई सब्जियों को usme डालकर रोल कर लेंगे और आपका स्प्रिंग रोल तैयार है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Singh
Neelam Singh @Neelamcooks
पर
सासाराम

Similar Recipes