तुवर की दाल (tuvar ki dal recipe in Hindi)

Radhika Vipin Varshney
Radhika Vipin Varshney @cook_26428152
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीतुवर की दाल
  2. 2 कटोरी पानी (अबयसक्तानुसार)
  3. 1टमाटर कटा हुआ
  4. 1प्याज कटी हुई
  5. 8-10पत्ती हरा धनियां
  6. 1 इंचअदरक
  7. 2हरीमिर्च कटी हुई
  8. 2 चुटकीहींग
  9. 2 चम्मच देसी घी
  10. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  11. 1+1/2 छोटा चम्मच नमक
  12. 1/2चम्मच अमचूर पाउडर
  13. 1चम्मच धनियां पाउडर
  14. आवश्कता अनुसारथोड़ी सी कसूरी मेथी
  15. तड़का के लिए
  16. 2चम्मच देसि घी
  17. 1चम्मच राई
  18. 1/2 चम्मच जीरा
  19. 1 चुटकीहींग
  20. 2साबुत लाल मिर्च
  21. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    दाल को साफ करके पानी से धो ले अब कुकर में पानी कोकर ले अब उसमे धुली हुई दाल डाल दे अब उसमे 1चम्मचहल्दी पाउडर ओर नमक डाल दे और कुकर को वंद करके 2 सिटी ले ले।

  2. 2

    अब एक कड़ाही में घी गरम करे। अब उसमे हींग और जीरा डाल दे जब जीरा चटकने लगे तब उसमे प्याज़ और अदरक का पेस्ट डाल दे 2 मिनट बाद इसमे टमाटर और हरीमिर्च भी डाल दे और 1/2चम्मचनमक डाल कर 3 से 4 मिनट तक पकाए ओर कसूरी मेथी भी डाल दे अब इसमे उबली हुई दाल को डाल दे। अब इसमें धनियां पाउडर ओर अमचूर पौडेरभी डाल दे 5 मिनट पकाये

  3. 3

    अब एक पैन को गरम करे अब इसमें घी डाल दे अब इसमें हींग और राई को डाल दे अब इसमें साबुत लालमिर्च ओर लालमिर्च पाउडर भी डाल कर दाल के ऊपर तड़का लगाए तुवर की दाल तैयार हैं। आप इसमें ऊपर से हरा धनिया डालकर गरम गरम रोटी के साथ सर्वे करें।

  4. 4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Radhika Vipin Varshney
Radhika Vipin Varshney @cook_26428152
पर

Similar Recipes