हैदराबादी शाही पुलाव (hyderabadi shahi pulao recipe in Hindi)

Ruchita prasad
Ruchita prasad @COOK_23948841
Jamnagar

#GA4 #week13
#Hyderabadi
आज मैंने हैदराबादी शाही पुलाव बनाया है... इसमें फ्राइड ड्राई फ्रूट्स, केसर, रोज़ वाटर, और अलग अलग सब्जिओ के फ्लेवर इसके स्वाद को बढ़ाता है... खाने मे टेस्टी और हेल्थ के लिए परफेक्ट.. और बहुत ज्यादा समय भी नहीं लगता है...

हैदराबादी शाही पुलाव (hyderabadi shahi pulao recipe in Hindi)

#GA4 #week13
#Hyderabadi
आज मैंने हैदराबादी शाही पुलाव बनाया है... इसमें फ्राइड ड्राई फ्रूट्स, केसर, रोज़ वाटर, और अलग अलग सब्जिओ के फ्लेवर इसके स्वाद को बढ़ाता है... खाने मे टेस्टी और हेल्थ के लिए परफेक्ट.. और बहुत ज्यादा समय भी नहीं लगता है...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनट
3-4सर्विंग
  1. 2 कप-चावल
  2. 8-9-काजू, किशमिश, आलमंड
  3. 1/2चम्मच -शाही जीरा
  4. 2-3-छोटी इलायची, लौंग, कालीमिर्च
  5. 1-तेजपत्ता, दालचीनी स्टिक, बड़ी इलायची
  6. 1बड़ा -प्याज़, गाजर
  7. 1/2-शिमला मिर्च
  8. 1/2 छोटा कप -मटर
  9. 1चम्मच -अदरक लहसुन का पेस्ट
  10. 1-हरी मिर्च
  11. 1/2 कप-धनिया पत्ता, पुदीना पत्ता (बारीक़ काटा हुआ)
  12. 1 छोटा-टमाटर
  13. 1चम्मच -गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर
  14. 2-3 चम्मच दही
  15. 1/2 चम्मच हल्दी
  16. 1 छोटा चम्मच रोज़ वाटर /केवड़ा का पानी
  17. स्वादानुसार-नमक
  18. 3-4 चम्मच घी

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनट
  1. 1

    पहले चावल को अच्छे से धो के 20-25 मिनट के लिए पानी मे रख दे.. फिर छान ले..कुकर मे घी गरम कर के उसमे ड्राई फ्रूट्स फ्राई करें और निकाल के अलग रख ले.

  2. 2

    अब इसी कुकर मे थोड़ा और घी डाल के गरम कर के लौंग, इलाइची, तेजपत्ता, शाही जीरा, कालीमिर्च, दालचीनी स्टिक डाल के भुने.. अब कटी हुई प्याज़ डाल के सुनहरा होने तक भुने.

  3. 3

    .. फिर हरी मिर्च,अदरक लहसुन पेस्ट डाले और कटी हुई धनिया पत्ती और पुदीना पत्ते डाले और चलाये.. फिर कटी हुई टमाटर डाल के पकने दे.

  4. 4

    अब कटी हुई सब्जिआ डाले (गाजर, मटर, शिमला)... और 2मिनट भून के उसमे मसाले डाल के चलाये..1-2मिनट भून के दही डाल के मिक्स करें

  5. 5

    अब इसमें पानी डाल के ढक के उबला होने दे.. पानी उबला होने पे इसमें भिगोया हुआ चावल डाले, और एकचम्मचगुलाब जल या केवड़ा का पानी डाले और मिक्स कर के कुकर बंद करके..2सिटी के बाद 5मिनट धीमे आंच पे रहने दे..गैस ऑफ करें

  6. 6

    इसे प्लेट मे निकाल के ऊपर से फ्राइड ड्राई फ्रूट्स और धनिया पत्ती, पुदीने पत्ते से गार्निश करें... और इसे दही और रायते के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchita prasad
Ruchita prasad @COOK_23948841
पर
Jamnagar

Similar Recipes