शाही पनीर (Shahi Paneer Recipe in hindi)

Manjit Kaur
Manjit Kaur @HomeOfSpices

#GA4
#week17

आज मैंने शाही पनीर बनइया है | शाही पनीर को आप चुपाती, नान जा चावल के साथ खा सकते है |

शाही पनीर (Shahi Paneer Recipe in hindi)

#GA4
#week17

आज मैंने शाही पनीर बनइया है | शाही पनीर को आप चुपाती, नान जा चावल के साथ खा सकते है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45-1 घंटा
2-3 लोग
  1. 500 ग्रामपनीर
  2. 2प्याज़
  3. 2-3टमाटर
  4. 2-3हरी मिर्च
  5. 1 इंचअदरक
  6. 5-7लहसुन
  7. आवश्यकतानुसारगार्निश के लिए धनिया
  8. 1 चम्मचबेसन
  9. 1 चम्मचदेगी मिर्च
  10. 1/3 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2लाल मिर्च
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1तेज पत्ता
  14. 3-4लौंग
  15. 2बड़ी इलायची
  16. 3-4छोटी इलायची
  17. 1 चम्मचशाही पनीर मसाला
  18. आवश्यकतानुसार ऑयल
  19. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

45-1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले आप प्याज़ टमाटर, हरी मिर्च, लहसुन और अदरक को मोटा मोटा काट ले |फिर आप खड़े मसाले में तेज पत्ता, लौंग, बड़ी इलायची और छोटी इलायची ले ले |

  2. 2

    अब आप एक कटोरी ले उसमें बेसन, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, देगी मिर्च और धनिया पाउडर डाल कर मिला ले |

  3. 3

    अब आप एक पैन ले | उसमें पहले खड़े मसाले डाल कर भून ले | फिर आप उसमें ऑयल डाल कर कटे हुए प्याज़, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डाल कर भून ले | जब प्याज़ का कलर चेंज हो जाये |फिर आप इसमें टमाटर और नमक डाल कर भून ले |फिर आप ठंडा होने के बाद इसको मिक्सी में डाल कर पीस ले |

  4. 4

    अब आप एक कड़ाई ले | उसमें ऑयल डाल कर गर्म कर ले | फिर आप उसमें मसालों का मिश्रण डाल कर 2 मिनट के लिए भुने |फिर आप इसमें ग्रेवी का पेस्ट डाल कर पकाएं | फिर आप इसमें पनीर की क्यूब और शाही पनीर मसाला डाल कर 5-7 मिनट तक पकाएं |फिर आप शाही पनीर को धनिया से गार्निश कर दे |

  5. 5

    आपका शाही पनीर बन कर त्यार है | आप इसे गरमा गर्म चुपाती, नान जा चावल के साथ खा सकते है |😋

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manjit Kaur
Manjit Kaur @HomeOfSpices
पर

Similar Recipes