मेथी मटर मलाई (methi matar malai recipe in Hindi)

Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen

#WS
ये सीजन में मेथी और मटर दोनो फ्रेश मिलते है ।ये सब्ज़ी ठंडी में बनाने में और खाने में मज़ा आता है।

मेथी मटर मलाई (methi matar malai recipe in Hindi)

#WS
ये सीजन में मेथी और मटर दोनो फ्रेश मिलते है ।ये सब्ज़ी ठंडी में बनाने में और खाने में मज़ा आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनिट
4 लोग
  1. 1 कपमटर
  2. 1/2 कपमेथी कटी हुई
  3. 2 चम्मचमैदा
  4. 1बड़ा कप दूध
  5. 1/2 कपमलाई
  6. 3हरी मिर्च
  7. 2 चम्मचधनियां पत्त्ति
  8. 1 चम्मच शक्कर
  9. 2 चम्मच घी
  10. सवादनुसार नमक
  11. आवश्यकतानुसारबूंदे नींबूरस की

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनिट
  1. 1

    एक कढ़ाई में घी लेके मैदा सेंके धीमी आंच पे।

  2. 2

    फिर उसमे हरी मिर्च बारीक और मेथी बारीक डालके सौते करे।फिर दूध डालजे और हिलाये ।गाढा होगा और दूध डाले।एक सरीखा ग्रेवय जैसा लगे तब दूध डालना बंध करे।

  3. 3

    मटर उबालके रखे हुए वो भी डाले और मलाई डाले और नमक शक्कर दह्निया पत्त्ति डालके मिक्स करें। नींबूरस भी डालजे अगर इच्छा हो तोह।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen
पर

Similar Recipes