मेथी मटर मलाई (methi matar malai recipe in Hindi)

Indu Tyagi
Indu Tyagi @tyagifoods07

#ws

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
2 लोग
  1. 1 कपहरी मेथी
  2. 1 कपउबली हुई मटर
  3. 2छोटा चम्मचतेल
  4. 1छोटा चम्मचजीरा
  5. स्वादानुसारहींग
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 3-4हरी मिर्ची
  8. 1 इंचअदरक
  9. 1मध्यम प्याज़ कटा हुआ
  10. 1टमाटर कटा हुआ
  11. 1/4 कपकाजू
  12. 1/2 कपमलाई
  13. 2 कपदूध
  14. 1 छोटा चम्मचनींबूरस

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पेन मे तेल गर्म करे और उसमे कटा हुआ प्याज़ डाल कर पकाये अब इसमें अदरक और मिर्ची डाल कर पकए.

  2. 2

    अब मेथी और मटर को अलग अलग उबाले.

  3. 3

    अब इसमें टमाटर और काजू डाल कर 3 से 4मिनट तक पकाये. अब इस मसाले को ठंडा होने के बाद मिक्सी मे डाल कर पेस्ट बनाये.

  4. 4

    अब एक पेन मे 2tsp तेल डाल लड़ गर्म करे, उसमे जीरा और हींग डाले अब प्याज़ टमाटर और काजू के पेस्ट को डाल कर तेल अलग होने तक पकाये.

  5. 5

    अब इसमें नमक, डाले और 2कप दूध डाल कर उबले. अब इसमें उबला हुआ मेथी और मटर डाल कर 4 से 5 मिनट तक पकाये.

  6. 6

    अब आधा कप मलाई डाल कर 1मिनट पकाये. अब इसमें थोड़ा नींबूका रस डाले, आपका मेथी मटर मलाई बनकर तैयार है.

  7. 7

    गरमा गरम मेथी मटर मलाई को रोटी के साथ परोसे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indu Tyagi
Indu Tyagi @tyagifoods07
पर

Similar Recipes