हरा प्याज़ और कॉर्न की सब्जी(Hare pyaz aur corn ki sabzi recipe in Hindi)

Rashmi Tandon
Rashmi Tandon @cook_24002403

#ws..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामहरा प्याज
  2. 1/2कटारी कॉर्न
  3. 1टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 2लहसुन की कली
  6. 1इंज अदरक का टुकड़ा
  7. नमक स्वाद अनुसार
  8. 1/4हल्दी
  9. 1/4पिसी मिर्च
  10. 1/4गरम मसाला
  11. 1/4जीरा पाउडर
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. चुटकीहींग
  14. 1/4 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हरे प्याज़ को धो कर काट लेंगे|

  2. 2

    अदरक लहसुन हरी मिर्च को बारीक काट लेंगे टमाटर के भी पीस कर लेंगे|

  3. 3

    अब एक कढ़ाई लेंगे उसमें सरसों का तेल डालेंगे तेल गर्म होने पर हींग और जीरा डालेंगे|

  4. 4

    अब उसमें लहसुन हरी मिर्च और टमाटर डालेंगे और दूसरी तरफ एक कटोरी में सारे सूखे मसालों का पानी डालकर घाेल बना लेंगे|

  5. 5

    अब उसमें मसाले का घोल डालेंगे कॉन डालेंगे और हरा प्याज़ डालेंगे और|

  6. 6

    सबको अच्छे से मिक्स करके ढक देंगे और 5 मिनट बाद फिर ओपन करके फिर और भूनेगे तैयार है आपकी हरा प्याज़ कॉन की सब्जी|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi Tandon
Rashmi Tandon @cook_24002403
पर

Similar Recipes