व्रेथ ब्रेड (wreath bread recipe in Hindi)

Jyoti Tomar
Jyoti Tomar @Platesofmeal

#ccc
क्रिसमस के दिन सभी घर मै पार्टी मै घर की बनायी हुई ब्रेड को खाने का प्रचलन है बिस्कुट केक सभी कुछ घर में बनाया जाता है और सभी मिल कर खाते है मैंने भी इस ब्रेड को व्रेथ की शेप दी है

व्रेथ ब्रेड (wreath bread recipe in Hindi)

#ccc
क्रिसमस के दिन सभी घर मै पार्टी मै घर की बनायी हुई ब्रेड को खाने का प्रचलन है बिस्कुट केक सभी कुछ घर में बनाया जाता है और सभी मिल कर खाते है मैंने भी इस ब्रेड को व्रेथ की शेप दी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 पीस
  1. 1 कपपानी
  2. 1/2 कपदूध
  3. 2 छोटी चम्मचयीस्ट
  4. 1 छोटी चम्मचनमक
  5. 2बड़ी चम्मच शहद या चीनी
  6. 2 बड़े चम्मचतेल
  7. 3 कपमैदा

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल मै दूध और पानी मिलाए ये दोनों ही थोड़े से गुनगुने होने चाहिए इसमे यीस्ट डाले नमक डाले शहद डाले और सब कुछ अच्छे से मिलाए

  2. 2

    इसे 10 मिनट के लिए किसी गरम जगह पर रख दे इसके बाद यीस्ट फूल जाता है और अभी इसमे मैदा डाले

  3. 3

    आटा लगाये और बीच मैं एक एक चम्मच तेल डाले और मुलायम आटा लगा ले

  4. 4

    इसे ढक कर 4 से 5 घण्टे के लिए गरम जगह पर रखे ये फूल कर दुगुना हो जाएगा इसमे एयर बबल भी दिखाये देते हैं इसे गिले हाथ से या तेल के हाथ से दो भागों मैं बाट ले

  5. 5

    बड़ा गोला कर ले बीच मैं इसे बेकिंग पेपर पर रखे अभी कैंची से इस मै कट लगाए चित्र मैं दिखाए अनुसार कट लगाते जाए और पूरे गोले को इसी तरह काट ले

  6. 6

    इसके उपर हल्का सा सूखा मैदा और छिड़क दे इसे पहले से ही 220, डिग्री पर गरम किए हुए ओवेन मैं रखे और लगभग 20 मिनट तक पकाये या जब तक उपर का क्रस्ट सुनहरा ना हो जाए

  7. 7

    इसप्रकार तैयार व्रेथ ब्रेड को बाहर निकाले और ठंडा करे और किसी भी लाल और हरे रंग की पत्तों और फलों से सजाये मैंने इसे सेज और क्रेन बेरी से सजाया है

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Tomar
Jyoti Tomar @Platesofmeal
पर

Similar Recipes