गुड चाय (gur chai recipe in Hindi)

Durga Soni
Durga Soni @cook_24955912

#GA4
#Week15
गुड की स्पेशल चाय (टी या काढ़ा भी कह सकते हैं) जो शहद के लिए तो बहुत ही फायदेमंद है खासकर ठंड के मौसम में और अगर गुड की चाय 12 महीने पिया जाए तो शहद भी तंदुरुस्त रहेगी क्योंकि गुड हमारे शहद के लिए बहुत जरूरी है

गुड चाय (gur chai recipe in Hindi)

#GA4
#Week15
गुड की स्पेशल चाय (टी या काढ़ा भी कह सकते हैं) जो शहद के लिए तो बहुत ही फायदेमंद है खासकर ठंड के मौसम में और अगर गुड की चाय 12 महीने पिया जाए तो शहद भी तंदुरुस्त रहेगी क्योंकि गुड हमारे शहद के लिए बहुत जरूरी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 चम्मच चाय पत्ती
  2. 1/2 इंचअदरक टुकड़ा
  3. 1/8कालीमिर्च पाउडर
  4. 1/4 इंचदाल चीनी का टुकड़ा
  5. 2 चम्मच कुड
  6. 2.1/2 कप दूध (ढाई कप दूध)
  7. 1 कप पानी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    डंके में एक कप पानी डालें और गर्म होने दें साथ ही कुटा हुआ अदरक, दालचीनी का छोटा टुकड़ा चायपत्ती और गुड़ डालकर उबाल लें । और दूसरी तरफ दूध पकने के लिए रख दें

  2. 2

    गुड की चाय में मिठास रहने दे क्योंकि दूध में मिक्स करने के बाद फीकी लगेगी,अच्छी तरह पक जाने के बाद चाय को गर्म दूध मेंएड कर दें और घोल दे स्पून से चम्मच से

  3. 3

    दूध को गर्म करके ढंककर रखें और गर्म चाय को छाने यैसा करने से कभी दूध गुड चाय बनाते समय दूध फटेगा नहीं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Durga Soni
Durga Soni @cook_24955912
पर

Similar Recipes