बेक्ड चिकेन समोसा (baked chicken samosa recipe in Hindi)

SM's Kitchen
SM's Kitchen @cook_26951015
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट
  1. 4-5 लहसुन की कालिया
  2. 1 इंचअदरक
  3. 1छोटी टोमैटो
  4. 1छोटी प्याज़ कटा हुआ
  5. 1चुटकीहल्दी
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 1सूखा लाल मिर्च
  8. 1उबले आलू
  9. 1 टुकड़ेउबले चीकेन के छोटे
  10. 1 छोटी चम्मचसोया सॉस
  11. 1बड़ी चम्मच टोमाटोसॉस
  12. 1 कपमैदा
  13. 2बड़ी चम्मच रिफाइंड तेल
  14. आवश्कता अनुसारअजवाइन

कुकिंग निर्देश

४० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक सूखा लाल मिर्च लहसुन अदरक और टोमाटोको थोड़ा भूनके मिक्सर में पेस्ट कर लेना है।

  2. 2

    इसके बाद एक पैन में १ बड़ी चम्मच रिफाइंड तेल डालकर उसमें कटा हुआ प्याज़ डालकर भून लेना है और उसके बाद अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर हल्दी नमक भी डाल देना है।

  3. 3

    सबको मिक्स करने के बाद उबले किया हुआ चिकन के छोटे टुकड़े,१ उबले आलू को अच्छे से मिक्स करना है और उसके बाद सोया सॉस और टोमाटोसॉस डालकर अच्छे से मिलाकर गैस को ऑफ कर देना है।

  4. 4

    अब समोसे के लिए मैदे को मिक्स करना है।जिसके लिए एक कप मैदा, नमक,अजवाइन, १ बड़ी चम्मच रिफाइंड तेल डालकर मिक्स करने के बाद थोड़ा थोड़ा पानी मिलाकर दोउ बना लेना है|

  5. 5

    अब इसके बाद छोटी छोटी लोई काटकर उसको बेल लेना है और समोसे का शेप देना है अंदर स्टफिंग डालकर।

  6. 6

    अब कढ़ाई को १० मिनट के लिए प्रि हीट करना है तेज आंच में, उसके बाद एक एक समोसे को दोनों तरफ से २० मिनट तक बेक करना है लो फ्लेम में, और आप उपर से थोड़ा बटर लगा सकते हो। और जब समोसा का कलर बदल जाए तो गैस को ऑफ कर देना और गरमा गरम सर्व कर देना है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
SM's Kitchen
SM's Kitchen @cook_26951015
पर

कमैंट्स

Similar Recipes