मालपुआ (malpua recipe in Hindi)

Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi

#mw

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीमैदा
  2. 3/4 कटोरीसूजी
  3. 2 कटोरीचीनी
  4. 3-4इलायची का पाउडर
  5. 1 चम्मचसौंफ
  6. 2 चम्मचदेशी घी
  7. 1 कपदूध
  8. 1/2 कटोरीमलाई
  9. आवश्यकतानुसारऑरेंज कलर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में मैदा को छान लेते हैं और उसमें सूजी, आथी कटोरी चीनी, इलायची पाउडर दरदरी सौफ व देशी घी डालकर मिक्स कर लेते हैं ।

  2. 2

    ढूध को गुनगुना करके थोड़ा थोड़ा डालकर मिक्स कर लेते है ताकि गुल्थी न पड़े।

  3. 3

    साथ ही मलाई भी डाल देते हैं और मिक्स करके इसका गाढ़ा पेस्ट बना लेते हैं फिर इसे 15मिनट के लिए ढककर रख देते है।

  4. 4

    कड़ाई में पानी व चीनी डालकर चाशनी तैयार कर लेते हैं ।और साथ ही इसमें एक चुटकी ऑरेंज कलर भी डाल दे ते हैं ।

  5. 5

    कड़ाई में तेल गर्म करके मीडियम आच मे एक चम्मच पेस्ट को डालते है।और फिर मालपुआ को दोनो तरफ से धीमी आचॅ में सुनहरा गुलाबी होने तक तल लेते हैं ।

  6. 6

    मालपुआ को 2 मिनट के लिए चाशनी में डालकर दोनो तरफ से डिप करके प्लेट मे निकाल लेते हैं ।और फिर इसे कटी मेवा से गार्निश करके गरमागरम सर्व करते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
पर

Similar Recipes