पालक का सूप (palak ka soup recipe in Hindi)

Kavita Verma
Kavita Verma @KavitaVerma1971

#2021
पालक का सूप बहुत ही पौष्टिक होता हैं और बहुत जल्दी बन भी जाता हैं. इसे बनाना बहुत ही आसान हैं

पालक का सूप (palak ka soup recipe in Hindi)

#2021
पालक का सूप बहुत ही पौष्टिक होता हैं और बहुत जल्दी बन भी जाता हैं. इसे बनाना बहुत ही आसान हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
3सर्विंग
  1. 250 ग्रामपालक
  2. 1प्याज़
  3. 3तुरी लहसुन
  4. 2हरीमिर्च
  5. 1 कटोरीदूध
  6. 2 चम्मचक्रीम
  7. 1 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  8. 2ब्रेड के पीस
  9. 1 चम्मचचीनी
  10. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ता
  11. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पालक को साफ कर धो ले. प्याज काट ले. लहसुन छील ले और हरी मिर्च काट ले. अब गैस पर कढ़ाई रखकर एक चम्मच तेल डालकर उसने प्याज़ लहसुन, हरी मिर्च को हल्का सा पका ले. अब पालक डालकर 10 मिनट तक पका लें. अब इसमें एक चम्मच चीनी डाल दे.

  2. 2

    अब ठंडा होने पर मिक्सी जार में पीस लें इसे दोबारा से गैस पर उबलने के लिये रख दें. कॉर्नफ्लोर और दूध को मिलाकर घोल बना कर इसे पालक के सूप में डाल दें. आधा गिलास पानी डाल दें. इसे अच्छी तरह से उबाल आने दें.

  3. 3

    अब इसमें नमक, काली मिर्च डालकर उबालें. अब ब्रेड को कुकीज़ कटर से हार्ट की शेप में काट कर तल ले. अब एक कटोरी में सूप को डालकर उस पर ब्रेड धनिया पत्ती और हरी मिर्च से गार्निश करें अब सूप पर क्रीम डालें. स्वादिष्ट पालक का सूप तैयार हैं इसे गरम गरम सर्व करें.

  4. 4
  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita Verma
Kavita Verma @KavitaVerma1971
पर

Similar Recipes