पकौड़ा परिवार (pakoda paribar recipe in Hindi)

sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर

#2021(आलू, मिर्ची,प्याज़,टमाटर की पकोड़ी)

पकौड़ा परिवार (pakoda paribar recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#2021(आलू, मिर्ची,प्याज़,टमाटर की पकोड़ी)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. 250बेसन
  2. 1 चम्मचनमक
  3. 1 चम्मच गरम मसाला
  4. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. 1/2 चम्मच मीठा सोडा
  7. 3 हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  8. 1 इंच अदरक बारीक़ कटा हुआ
  9. 3 लहसुन की कली बारीक़ कटी हुई
  10. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया काटा हुआ
  11. 25 हरी मटर के दाने
  12. 50 ग्राम मोटी हरी मिर्च
  13. 2 टमाटर
  14. 2 प्याज़
  15. 2 आलू
  16. 1/2अजवाइन

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    हमको जब पकौड़ा बनाना होता है सबसे पहले सब्ज़ी को धोकर सुखाकर ही काटना चाहिए मैंने भी सभी सब्ज़ी को काटकर रखा ओर आलू को उबालकर सभी मसालों को लेकर ओर अदरक हरी मिर्च को भी काट लिया ।

  2. 2

    अब एक बर्तन में बेसन को लेकर उसमें नमक अजवाइन हल्दी लहसुन का पेस्ट ओर गरम मसाला डालकर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर एक घोल बनाकर10 मिनट के लिये रखा 10 मिनट बाड़ मीठा सोडा डाला ओर एक कढ़ाईं में तेल गरम होने को रख दिया

  3. 3

    इतना तेल गरम हों मैंने टमाटर ओर मिर्ची में आलू का भरावन को भर कर रखा तेल के गरम हो जाने पर मध्यम आँच पार गोल्डन तला धीमी आँच पर तले पकौड़ा करारा बनते है शाम के या नाश्ते की चाय के साथ बना सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

Similar Recipes