गेहूँ के आटे की गुजिया (gehu ke aate ki gujiya recipe in Hindi)

Sameeksha Jain
Sameeksha Jain @sameeksha

गेहूँ के आटे की गुजिया (gehu ke aate ki gujiya recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
२० पीस
  1. आटा लगाने के लिए-
  2. 250 ग्राम मैदा
  3. 1 बड़ा चम्मचमोयन के लिए घी
  4. 1 छोटा चम्मचनमक
  5. भरावन के लिए-
  6. 100 ग्राम मावा-
  7. 50ग्राम- आटा
  8. 1 बड़ा चम्मचनारियल कसा हुआ-
  9. 1 बड़ा चम्मचबादाम बारीक कटा हुआ
  10. आवश्यकतानुसारपिस्ता बारीक कटा हुआ
  11. आवश्यकतानुसारइलायची पाउडर
  12. आवश्यकता अनुसारखसखस दाना
  13. स्वाद अनुसारपिसी हुई चीनी
  14. आवश्यकतानुसारकाजू बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले आटा में नमक, घी, डालकर अच्छे से मिला लें। फ़िर धीरे धीरे पानी डालकर पूरी जैसा आटा लगा लें। आप चाहें तो आटा की जगह मैदा भी ले सकते हैं।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में थोड़ा सा घी लें और इसमें सारे सूखे मेवे डालकर थोड़ा सा सेंक लें। कसे हुए नरियल को ज्यादा नहीं सेंकना है नहीं तो ये तेल छोड़ देगा।

  3. 3

    फिर उसी कढ़ाई में थोड़ा सा घी डालकर आटा भी सेंक ले और गैस बंद कर दें फिर उसमें मावा, पिसी हुई चीनी, सेंके हुए सूखे मेवे और इलायची पाउडर डालकर मिला ले। आपका गुजिया का मसाला तैयार है।

  4. 4

    अब आटा मे से छोटी छोटी गोलियाँ बना ले और पतला बेल ले पूरी जैसा।

  5. 5

    अब गुजिया के सांचे की सहायता से मसाला भरकर सारी गुजिया तैयार कर लें

  6. 6

    अब तैयार गुजियों को गरम तेल या घी में डालकर तल लें गैस की आँच को धीमा रखेंगे अगर आँच को तेज रखेंगे तो गुजिया ऊपर से सिक जायेगी अंदर कच्ची रहेंगी

  7. 7

    गुजियों को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तले फिर कढ़ाई से निकालकर गरम या ठंडा होने पर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sameeksha Jain
Sameeksha Jain @sameeksha
पर

Similar Recipes