बिट का हलवा (beet ka halwa recipe in Hindi)

Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
Nawadih

बिट काफी हेल्दी होता है । कच्चा बिट ,बिट का जूस,बिट की बर्फी ,बिट का लड्डू और भी बहुत सारी रेसेपी हैं जो बिट से बनते हैं मेरे पास बिट बहुत कम था तो मैं इसमें थोड़ा गाजर मिक्स की हुँ #LAAL

बिट का हलवा (beet ka halwa recipe in Hindi)

बिट काफी हेल्दी होता है । कच्चा बिट ,बिट का जूस,बिट की बर्फी ,बिट का लड्डू और भी बहुत सारी रेसेपी हैं जो बिट से बनते हैं मेरे पास बिट बहुत कम था तो मैं इसमें थोड़ा गाजर मिक्स की हुँ #LAAL

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घन्टा
4 लोग
  1. 250 ग्रामबिट
  2. 150 ग्रामगाजर
  3. 150 ग्राममावा
  4. 100 ग्रामघी
  5. 100 ग्रामचीनी
  6. 10 पीसकाजू
  7. 10 पीसबादाम
  8. 5 पीसइलायची
  9. 1 छोटी कटोरीघर की मलाई

कुकिंग निर्देश

1 घन्टा
  1. 1

    बिट का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले हम बिट ओर गाजर को पानी से धोकर पिलर से छिल लेगें फिर उसे कद्दूकस करगें गैस ऑन करें पैन कढ़ाई चढायें एक चम्मच घी डालें और काजू बादाम को महीन काट के घी में भून के निकालें फिर से कढ़ाई में घी डालें दो चम्मच घी बचा के रख लें जब घी गर्म हो जाए तो कद्दूकस किया हुआ बिट ओर गाजर डालें उसे कलछी से चलायें ओर ढक दें आंच मीडियम दो तीन बार ढक्कन हटाकर चलायें । अब इसमें फूल क्रीम दूध हाफ लीटर डालें ध्यान रखें कि दूध पहले से उबला हुआ हो अन्यथा दूध फट सकता है

  2. 2

    अब दूध सूखने तक पकायें जब दूध आधा हो जाए और हलवा गाढ़ा दिखने लगे तो मावा भी डाल दें साथ ही साथ चीनी भी डालें । भुना हुआ काजू,बादाम भी आधा डाल दें आधा गार्निश के लिए रखें चीनी डालने से हलवा का कलर ओर भी प्यारा आएगा अब मलाई भी डाल दें उसे कलछी से चलायें जब हलवा थिक नजर आने लगे तो गैस बंद करें और जो बचा हुआ घी है वो डाल दें इसे किसी पेलेट में निकालें

  3. 3

    काजू बादाम से गार्निश करें बहुत ही हेल्दी,बहुत ही स्वादिष्ट, ओर बहुत प्यारा सा कलर लाल हलवा बनके तैयार है

  4. 4
  5. 5
  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
पर
Nawadih
खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और अपने बच्चो और परिवार को तरह तरह की रेसिपी बना कर खिलाने में मुझे और भी ज्यादा खुशी मिलती है।
और पढ़ें

Similar Recipes