टमाटर गाजर का सूप(Gajar tamatar gajar ka soup recipe in Hindi)

Preeti Sahil Gupta
Preeti Sahil Gupta @preetikirasoi
Gujrat

#laal
ये टेस्टी हैल्थी दोनो ही होता है।

टमाटर गाजर का सूप(Gajar tamatar gajar ka soup recipe in Hindi)

#laal
ये टेस्टी हैल्थी दोनो ही होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3-4सर्विंग
  1. 1/2 किलो टमाटर
  2. 1/4 कपगाजर
  3. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  4. 2लौंग
  5. 1 तेज पत्ता
  6. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  7. 6-7लहसुन
  8. 1छोटा चम्मचकॉर्नफ्लोर
  9. 1प्याज
  10. स्वादानुसारकाला नमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    टमाटर और गाजर को धोकर साफ कर ले। ओर छोटे छोटे टुकड़े में कट कर ले।

  2. 2

    गैस पर कढाई रखे उसमें बटर डालकर मेल्ट करे फिर उसमें तेज पत्ता और लौंग डालकर भुने फिर उसमें लहसुन अदरक डालकर हल्का सा भुने। फिर प्याज़ डालकर उसको भी हल्का सा भुने

  3. 3

    फिर उसमे गाजर ओर टमाटर डालकर अच्छे से मिक्स करें और टमाटर ओर गाजर गलने तक पकाये।

  4. 4

    फिर ठंडा करके मिक्सी में पीस ले।और किसी अलग बर्तन में छानकर रख ले।

  5. 5

    फिर गैस पर एक कढाई रखे उसमे उसको डालकर उबाले जब एक उबाल आजाये तब उसमें नमक,काली मिर्च पाउडर डालकर उबाले अगर सूप गाढ़ा लगे तो पानी डाल दे।

  6. 6

    एक कटोरी में कॉर्न फ्लोर ओर पानी लेकर मिक्स करें और उसको सूप में डालकर अच्छे से मिलाये उसके बाद 5,6 मिनट ओर उबाले।

  7. 7

    तैयार है हमारा टमाटर और गाजर का हैल्थी सूप।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti Sahil Gupta
Preeti Sahil Gupta @preetikirasoi
पर
Gujrat
cooking is my passion and I am fond of making food items and I love to feed everyone good food.
और पढ़ें

Similar Recipes