खास्ता मठरी (Khasta Mathri recipe in Hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#Jan1
घी का मोयम डालकर बना हुँआ खास्तेदार मठरी है. मठरी को शाम के नाश्ते के रूप में और दिनभर की छोटी भूख मे खा सकते है. आजकल बच्चो का आँनलाइन पढ़ाई या काम हो रहा है तो वे दिन भर घर पर रहते है तो घर का बना कुछ न डिब्बा मे होना ही चाहिए. नमकीन मे ये सबसे अच्छा स्नैक्स है.

खास्ता मठरी (Khasta Mathri recipe in Hindi)

#Jan1
घी का मोयम डालकर बना हुँआ खास्तेदार मठरी है. मठरी को शाम के नाश्ते के रूप में और दिनभर की छोटी भूख मे खा सकते है. आजकल बच्चो का आँनलाइन पढ़ाई या काम हो रहा है तो वे दिन भर घर पर रहते है तो घर का बना कुछ न डिब्बा मे होना ही चाहिए. नमकीन मे ये सबसे अच्छा स्नैक्स है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 पीस
  1. 1 1/2 कप मैदा
  2. 1/4 कपबेसन
  3. 1/4 कपसूजी
  4. 1/4 कपसे थोड़ा कम मेल्टेड घी
  5. 1/2 चम्मचअजवाइन
  6. 1/4 चम्मचकलौंजी
  7. 1/2 छोटा चम्मचसौंफ
  8. 10काली मिर्च
  9. स्वादानुसारनमक
  10. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    घी मेल्ट कर ले. काली मिर्च को दरदरा कूट ले. एक परात मे मैदा,बेसन, सूजी, सौंफ, अजवाइन, कलौंजी, काली मिर्च, नमक सभी सामग्री लेकर मिक्स करें. उसमें आधा घी डालकर मिक्स करें और देखें कि मुठ्ठी में बाँधने मे बँध रहा है कि नही. नही तो और घी डाल कर मिक्स करें. जब मुठ्ठी बँधने लायक मोयम हो जाएँ तो पानी डालकर थोड़ा कड़क डो बना ले. पूरी से थोड़ा कड़क. डो को गूँथना नही है.ढक कर 15 मिनट के लिए रख दे.

  2. 2

    15 मिनट के बाद डो को बिना मिक्स किएँ छोटी पूरी की साइज का 10 लोई बना ले. उसे बिना सूखा आटा लगाएं थोड़ा मोटा बेले. फिर फोक से दोनों तरफ छेद कर दे. 5-6 बार. जब 10 पीस बेल कर छेद कर ले तो कड़ाही मे धीमी आंच पर आधी कड़़ाही तेल गर्म होने रख दे. तब तक बाकी बेल कर छेद करते रहे.

  3. 3

    थोड़ी देर में तेल चेक करे. छोटा सा डो से टुकड़ा ले कर तेल मे डाले यदि वो धीरे धीरे ऊपर आने लगा हो तो मठरी तलने के लिए डाल दे.कड़ाही में जितना पीस आएँ उतना डाल दे. धीमी आंच पर उलट पलट कर गोल्डन कलर होने तक पका लें.

  4. 4

    जब तल जाएँ तो उसे कड़़ाही के साइड करके थोड़ी देर रोक कर पेपर किचन टाँवेल बिछे प्लेट मे निकाल कर रख दे. दुसरे ट्रिप का मठरी तलने के लिए कड़़ाही मे डाल दे.जब मठरी तल रहा हो उस समय बाकी मठरी बेल कर और छेद करके तैयार करते रहे.

  5. 5

    उसे भी पहले की तरह तल लें. बाकी बचे मठरी को भी इसी तरह से तल ले. जब सब तल जाएँ तो इसे जाली से ढक कर ठंडा होने रख दे. जब अच्छी तरह से ठंडा हो जाएँ तो इसे एक एयरटाइट डब्बे भी भर कर रख दे. फिर जब चाहे खाने दे और खाएँ.

  6. 6

    इसका कलर सनलाइट की वजह से थोड़ा ज्यादा पीला दिख रहा है नही तो बेसन की वजह से थोड़ा सुनहरा और थोड़ा भूरा दिखता है. #नोट -- मैने इसमें नमक नार्मल से थोड़ा ज्यादा डाला है जिस वजह से इसका टेस्ट माक्रेट जैसा आया है. ध्यान रहे कि तलना शुरू करने से पहले तेल को ज्यादा गर्म न करें नही तो पहले ट्रिप की मठरी नरम रह जाएगी.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes