वेज बिरयानी (veg biryani reicpe in Hindi)

भारती सिंह
भारती सिंह @cook_28212112
दिल्ली

#nm

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2गिलास चावल
  2. 2, गाजर
  3. 2आलू,
  4. 200 ग्राम मटर ,
  5. आवश्कता अनुसारबीन्स
  6. 2शिमला मिर्च
  7. 2प्याज़
  8. 4 कली,,लहसुन
  9. 1अदरक
  10. 4टमाटर
  11. 1नीम्बू
  12. स्वादानुसारनमक
  13. स्वादानुसारकश्मीरी लाल मिर्च
  14. स्वादानुसारभाजी मसाला
  15. स्वादानुसारकाली मिर्च
  16. स्वादानुसारधनिया पाउडर
  17. स्वादानुसारगरम मसाला
  18. 2हरी मिर्च
  19. आवश्कता अनुसारजीरा, हल्दी,

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सारी सब्जियो को अच्छे से काट ले, चावल को अच्छे से धो ले, और भिगने के लिए छोड़ दे 20 मिनट के लिए

  2. 2

    कुकर मे तेल गरम करे गरम होने पर उसमे जीरा डाले प्याज़ डाले, सुनहरा होने तक फ्राई करें, उसमे लहसुन,अदरक भुने, फिर उसमें सारी सब्जिया डालें, 5 मिनट तक पकाएं, फिर उसमे टमाटर डालें सारे मसाले डाल दे फ़िर उसे ढक दे और पकने दे, अच्छे से पकने पर मसाला तेल छोड़ने लगेगा, फिर उसमें भीगे हुए चावल डाल दे 3 गिलास पानी डाल दे,एक सिटी आने तक पकने दे,गैस बंद कर दे ।

  3. 3

    ये खाने में जितने टेस्टी है उतने ही हैल्थी है इसको आप ग्रीन चटनी के साथ परोसिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
भारती सिंह
पर
दिल्ली
I love delicious food
और पढ़ें

Similar Recipes