चिल्ली पनीर सीज़्ज़लेर (chilli paneer sizzler recipe in Hindi)

jyoti prasad
jyoti prasad @cook_13672808
Gurgaon

चिल्ली पनीर सीज़्ज़लेर (chilli paneer sizzler recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. (फ्राइड राइस के लिए):-
  2. 2 चम्मचतेल
  3. 1/2 कपशिमला मिर्च बारीक कटा हुआ
  4. 1/2 कपगाजर बारीक कटा हुआ
  5. 1/2 कपफ्रेंच बीन्स बारीक कटा हुआ
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचचीनी
  9. 1 चम्मचसिरका (सिरका)
  10. 2 चम्मचसोया सॉस
  11. 3 कपपके हुए चावल
  12. 2 चम्मचहरे प्याज़ के पत्ते बारीक कटा हुआ
  13. (चिल्ली पनीर के लिए):-
  14. 300 ग्रामपनीर लम्बे कटे हुए
  15. 3 चम्मचकॉन स्टार्च
  16. आवश्यकतानुसार तेल
  17. 2 चम्मचलहसुन बारीक कटा हुआ
  18. 3-4हरी मिर्च लम्बी कटा हुआ
  19. 1"अदरक कटा हुआ
  20. 1/2 कपशिमला मिर्च टूकडे मे कटा हुआ
  21. 1 कपप्याज टूकडे मे कटा हुआ
  22. 1/2 चम्मचचीनी
  23. 3 चम्मचसोया सॉस
  24. 1 चम्मचसिरका
  25. 2 चम्मचटोमेटो सॉस
  26. स्वाद अनुसारनमक
  27. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  28. 1 कपपानी
  29. 3 चम्मचकॉर्न स्टार्च
  30. 2 चम्मचपानी
  31. 2 चम्मचहरे प्याज़ के पत्ते कटे हुए
  32. (पकाई हुई सब्जिया):-
  33. 1/2 कपगाजर लम्बे कटे हुऐ
  34. 1 कपफ्रेंच बीन्स लम्बे कटे हुऐ
  35. 1 कपगोभी कटा हुआ
  36. आवश्यकता अनुसारतेल
  37. 1 चम्मचलहसुन कटा हुआ
  38. 1/2 चम्मचअदरक कटा हुआ
  39. स्वाद अनुसारनमक
  40. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  41. 2 चम्मचनींबू का रस
  42. 3-4हरी मिर्च लम्बी कटी हुई
  43. (फ्रेंच फ्राई आलू):-
  44. 3-4आलू छीले और लम्बे कटे हुए
  45. 4-5 चम्मचकॉर्न स्टार्च
  46. स्वाद अनुसारनमक
  47. 2-3 चम्मचचाट मसाला पाउडर
  48. आवश्यकता अनुसार तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    फ्राई राइस के लिए:-सबसे पहले एक कढाई मे तेल गरम होने के लिए रखे तेल गर्म होने पर बारीक कटे हुए सब्जी डाल कर फ्राई करें अब नमक डालकर भूनें

  2. 2

    अब काली मिर्च पाउडर और चीनी डाल कर मिला लें अब सिरका और सोया सॉस डाल कर अच्छे से मिला लें

  3. 3

    अब आखरी मे पके हुए चावल डाल कर अच्छे से मिला लें और बारीक कटा हुआ हरा प्याज़ डाल कर मिला लें और एक बर्तन में निकाल लें। फ्राई राइस तैयार है।

  4. 4

    चिल्ली पनीर के लिए:-पनीर को लम्बे पीस मे काट कर उसे कॉर्न स्टार्च मे कोट कर के गर्म तेल मे फ्राई कर के एक प्लेट में निकाल लें

  5. 5

    अब कढाई मे तेल गर्म होने पर उसमे कटा हुआ लहसुन, अदरक, हरे प्याज़ के पत्ते और लम्बी कटी हुई हरी मिर्च डालकर चलाऐ अब उसी मे कटे हुए प्याज़ और शिमला मिर्च डालकर अच्छी तरह से चलाते रहे

  6. 6

    अब स्वाद अनुसार नमक डाल कर मिला ले अब सारे सॉस डाल कर अच्छे से मिला ले अब काली मिर्च पाउडर और चीनी डाल कर अच्छे से मिला लें अब

  7. 7

    1कप पानी डाले और मिला लें अब एक कटोरी में 3चम्मच कॉर्न स्टार्च मे 2चम्मच पानी डाल कर मिलाऐ और चिल्ली पनीर मे डाले और चलाते रहे

  8. 8

    चिल्ली पनीर गाढा होने पर फ्राई किया हुआ पनीर डाल कर मिला लें आखरी मे थोडा सा कटा हुआ हरा प्याज़ डाल कर मिला लें और गैस बंद कर दे

  9. 9

    पकाई हुई सब्जिया:-कढाई मे तेल गर्म होने पर गोभी डाल कर हल्का चला ले अब सारी सब्जियां और हरी मिर्च कटा हुआ डाल कर चलाते रहे अब कटी हुई लहसुन और अदरक डाल कर मिला लें और

  10. 10

    स्वाद अनुसार नमक और काली मिर्च पाउडर डाल कर अच्छे से फ्राई करें और फ्राई होने पर प्लेट में निकाल लें और ऊपर से नींबू का रस डाल कर मिला लें

  11. 11

    फ्रेंच फ्राई आलू:-आलू को छीले और लम्बे-लम्बे काट लें और कॉर्न स्टार्च मे अच्छे से मिला लें और गरम तेल मे अच्छे से फ्राई करें और प्लेट में निकाल लें और नमक और चाट मसाला पाउडर डाल कर मिला लें

  12. 12

    मेरे पास सिज्जलेर प्लेट नही है तो मेने पिज़्ज़ा तवा लिया है पिज़्ज़ा तवा गर्म करे और उसके ऊपर कटा हुआ पत्ता गोभी डालेऔर उस पर फ्राइड राइस डाले और

  13. 13

    साथ में पकी हुई सब्जियां और फ्रेंच फ्राई आलू रखें और फ्राइड राइस के ऊपर चिल्ली पनीर के पनीर के पीस डाले चारों ओर चिल्ली पनीर की ग्रेवी डाले और ऊपर से कटा हुआ हरा प्याज़ डाल कर परोसें। चिल्ली पनीर सिज्जलेर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
jyoti prasad
jyoti prasad @cook_13672808
पर
Gurgaon

कमैंट्स

Similar Recipes