तिल गुड़ चिक्की(Til gud ki chikki recipe in Hindi)

nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनिट
  1. 150 ग्रामसफेद तिल
  2. 200 ग्रामगुड़
  3. 1 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

३० मिनिट
  1. 1

    एक कढ़ाई में तिल को डाल कर सेके।सिक जाने पर प्लेट में निकाल लें |

  2. 2

    अब कढ़ाई में घी डाले और गुड़ डाल कर गुड़ को पिघलाए और अच्छी तरह पकाएं।

  3. 3

    गुड़ पक जाने पर सिकी हुई तिल डाल कर मिक्स करें |

  4. 4

    अब एक पॉलीथिन पर थोड़ा घी की ग्रीसिंग कर तिल गुड के मिश्रण को फैलाएं और में चाहे शेप में कट करे।ठंडा होने पर चिक्की सेट हो जाएगी।

  5. 5

    अब प्लेट में निकाल कर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21
पर

Similar Recipes