क्रीमी पास्ता(Creamy pasta recipe in Hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 250 ग्राम पास्ता
  2. 1शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  3. 1 कटोरीपत्ता गोभी बारीक कटी हुई
  4. 1गाजर बारीक कटी हुई
  5. 2प्याज बारीक कटे हुए
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मचसिरका
  8. 1 चम्मचकाली मिर्च
  9. 2 चुटकीअजीनोमोटो
  10. 2 बड़े चम्मचमेलेयोनिज
  11. 1 चम्मचतंदूरी मेलेयोनीज
  12. आधी कटोरी दूध

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गाजर शिमला मिर्च प्याज़ और पत्तागोभी को बारीक बारीक काट लेंगे और उसे धो कर एक छन्नी में रख देंगे ताकि उसका पानी निकल जाए |

  2. 2

    एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करेंगे और उसमें पास्ता डालकर उबाल लेंगे उबाल के समय उसमें नमक और एक चम्मच तेल डाल देंगे जिससे वह चिपके नहीं जब पास्ता अच्छी तरह उबल जाए तब उसे छलनी में डालकर चलते पानी से धो लेंगे|

  3. 3

    फिर एक कड़ाई में थोड़ा सा तेल डालेंगे और उसमें सारी सब्जियां डालकर थोड़ा सा चलाएंगे जिससे कि उसका कच्चा पन निकल जाएफिर उसमें थोड़ा नमक और सिरका डालेंगे |

  4. 4

    उसमें उसमें एक चम्मच काली मिर्च डालेंगे और थोड़ा सा अजीनोमोटो डालकर अच्छी तरह चलाएंगे |

  5. 5

    फिर कढ़ाई में व्हाइट मेलयोनीज और तन्दूरी मेलेयोनीज डालेगेऔर आधी कटोरी दूध डालेंगे और अच्छी तरह चलाएंगे |

  6. 6

    फिर उसमें पास्ता डालेंगे और हल्के हाथ से अच्छी तरह मिलाएंगे |

  7. 7

    फिर कढ़ाई को एक बड़ी प्लेट से दो-चार मिनट के लिए ढक देंगे जिससे उसमें नमक चढ जाए और पास्ता फूल कर खुल जाए |

  8. 8

    गरमा गरम क्रीमीपास्ता सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes