ग्रीन पोहा (Green poha recipe in Hindi)

Suman Sukhani
Suman Sukhani @cook_26620341
शेयर कीजिए

सामग्री

3 serving
  1. 2 कटोरीपोहा -
  2. 2 चम्मचतेल
  3. आवश्यकतानुसारराई-जीरा -हींग तड़के के लिए
  4. 1/2 कटोरीप्याज बारीक कटी
  5. 1/2 कटोरीमटर के दाने
  6. स्वादानुसारनमक -चीनी -नींबू का रस -
  7. आवश्यकतानुसारपालक की सेव सजाने के लिए
  8. सामग्री पीसने के लिए
  9. 1/2 कटोरीहरा धनिया
  10. 7-8 पुदीना के पत्ते
  11. 3-4 हरी मिर्ची

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पोहा साफ करके धोकर निथार ले और 5 मिनट के लिए छोड़ दे |पीसने की सभी सामग्री थोड़ी मोटी पीस ले |तेल गरम करके उसमे राई-जीरा -हींग का तड़का लगा ले |फिर उसमे प्याज़ डालकर लाल होने तक भून ले |फिर पीसा मसाला डालकर भुने अब मटर डाल दे |मटर नरम होने तक पका ले फिर अंत में पोहा,नमक,चीनी,नींबू का रस डालकर मिलाए और ढककर 2-3 मिनट के लिए पकाये|गरमा गरम पोहा सेव से
    सजा कर पेश करे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Suman Sukhani
Suman Sukhani @cook_26620341
पर

Similar Recipes