जैन मसाला पूरी (jain masala puri recipe in Hindi)

Sweta Jain
Sweta Jain @Sweta_051082
Nagpur
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 2 कटोरीआटा
  2. 1/2 कटोरीबेसन
  3. 1 छोटी चम्मचकुटी लाल मिर्च
  4. 1 छोटी चम्मचकसूरी मेथी
  5. 1बड़ी चम्मच हरा धनिया पत्ती (बारीक कटी)
  6. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/2 छोटी चम्मचपिसी सौंफ
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 छोटी चम्मचहींग पाउडर
  10. 2 छोटी चम्मचतेल
  11. आवश्यकतानुसार आटा लगाने के लिए गुनगुना पानी
  12. आवश्यकतानुसार पूरियां तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में आटा और बेसन लें और सारे मसाले डाल कर 2 छोटी चम्मच तेल डाल कर अच्छे से मिला लीजिए और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर थोड़ा कड़क आटा लगा लीजिए, फिर 10-15 मिनट ढंक कर रख लीजिए।

  2. 2

    15 मिनट के बाद आटे को पोंट(मसाला) कर रोल बना लें और छोटी छोटी लोई बना लीजिए।

  3. 3

    अब पटे पर एक लोई लें और पूरी बेल लीजिए, इसी तरह एक एक सारी लोई की पूरियां बेल कर रख लीजिए।

  4. 4

    कड़ाई में पूरी तलने के लिए तेल गरम करें और उसमें से एक बेली हुई पूरी डाल लीजिए और हल्के हांथ से झरिया से दबा कर फुला लीजिए।

  5. 5

    पूरी को अपनी पसंद के अनुसार हल्का सुनहरा या गहरा सुनहरा होने तक तलें और पलट लें, इसी तरह दूसरी तरफ भी हल्का सुनहरा होने तक तलें।

  6. 6

    इसी तरह सारी पूरियां तल कर रख लें या गरमा गरम मसाला पूरीयाँ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sweta Jain
Sweta Jain @Sweta_051082
पर
Nagpur
Cooking is my passion....
और पढ़ें

Similar Recipes