मलाई कोफ्ता (Malai kofta recipe in hindi)

Priya vishnu Varshney
Priya vishnu Varshney @priyakitchen
Jattari (Aligarh)

#GA4
#Week10
#Kofta
यह एक बहुत ही टेस्टी ग्रेवी के साथ बनने वाली सब्जी है और इसका टेक्सचर क्रीमी होने की बजह से मुह में घुल जाने वाला स्वाद ।।।।

मलाई कोफ्ता (Malai kofta recipe in hindi)

#GA4
#Week10
#Kofta
यह एक बहुत ही टेस्टी ग्रेवी के साथ बनने वाली सब्जी है और इसका टेक्सचर क्रीमी होने की बजह से मुह में घुल जाने वाला स्वाद ।।।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्व
  1. कोफ्ता बनाने के लिए:---🥘🥘🥘
  2. 70 ग्रामपनीर
  3. 2मध्यम साइज आलू उबले हुए
  4. 2हरी मिर्च(बारीक कटी हुई)
  5. 2 चम्मचहरा धनिया(बारीक कटा हुआ)
  6. 8किशमिश
  7. 6काजू
  8. 1 इंचअदरक का टुकड़ा(बारीक़ कटा हुआ)
  9. 1/4 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  11. 2 छोटी चम्मचब्रेड क्रम्स
  12. फ्राई करने के लिए ऑयल
  13. ग्रेवी बनाने के लिए:------🥘🥘🥘
  14. 1बड़ा प्याज
  15. 2बड़े टमाटर
  16. 1 इंचअदरक टूकड़ा
  17. 4हरीमिर्च
  18. 10काजू
  19. 1 इंचदालचीनी टुकड़ा
  20. 6साबूत लौंग
  21. 8साबुत कालीमिर्च
  22. 1तेजपत्ता
  23. 1 छोटी चम्मचकसूरी मेथी
  24. 1/2 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  25. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  26. 1 छोटी चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  27. 2 छोटी चम्मचचीनी
  28. 2 बड़े चम्मचअमूल फ्रेश क्रीम
  29. 3 बड़े चम्मचऑयल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    कोफ्ता बनाने के लिए:--

  2. 2

    पनीर ओर आलू को कद्दूकस कर ले। इसमे उपर दिए हुए मॉप अनुसार अदरक,हरी मिर्च, हरा धनिया, काजू,किशमिश, काली मिर्च, नमक, ब्रेड क्रम्ब्स ड़ालकर मिक्स कर ले।और छोटे या बड़े कोफ्ते बना के चित्रानुसार।

  3. 3

    ऑयल गरम अच्छे से करे। ओर एक एक कार के सारे कोफ्ता डाल कर गोल्डन ब्राऊन होने तक तेज आंच आए फ्राई कर ले ओर एक प्लेट में निकाल लें। हमारे कोफ्ते रेडी है। आप चाहे तो चटनी या सॉस के साथ ऐसे ही कोफ्ते को कहा सकते है।लेकिन हैम इसे बहुत ही टेस्टी ग्रेवी के साथ सर्व करेंगे।

  4. 4

    ग्रेवी बनाने के लिए:---

  5. 5

    सबसे पहले प्याज, टमाटर,अदरक,मिर्च को रफली चोप कर ले।एक पैन में 1 बड़ा चम्मच ऑयल डाले गरम करें उसमे सारे खड़े मसले ओर प्याज, अदरक, हरी मिर्च डालकर 3 से 5 मिनट भून ले।

  6. 6

    5 मिनट बाद इसमे जब प्याज़ थोड़ी ट्रांसपरेंट हो जाये तो उसमें टमाटर ओर काजू डालकर टमाटर को गलने तक ढक कर पका ले।जब टमाटर सॉफ्ट ओर मेशी हो जाये तो गैस बंद कर दे।और मसाला ठंडा होने दे।

  7. 7

    मसाला ठंडा होने परइसमे से तेजपत्ता निकल दे और इसे मिक्सर जार में डालकर बारीक पेस्ट रेडी करे।कढाई में 2 बड़े चम्मच ऑयल डालकर गरम करे और ये पिसा हुआ मसाला कढाई मे डाल दे।

  8. 8

    2 मिनट भून लें 2 मिनट बाद इसमे कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर,हल्दी पाउडर डालकर मसाले को ऑयल छोड़ने तक पका लें।ऑयल छोड़ने के बाद इसमे 1 कप पानी ओर स्वादानुसार नमक और 2 छोटी चम्मच चीनी डालकर एक उबॉल आने तक पकाये।

  9. 9

    उबॉल आने के बाद फ्रेश क्रीम डालकर मिक्स करें।और कसूरी मेथी को हाथो से मसाला कर डालें हमारी ग्रेवी रेडी है।

  10. 10

    अब गर्म गर्म कोफ़्तों को प्लेट में रखे और ऊपर से ग्रेवी डाले। फ्रेश क्रीम ओर धनिया पत्ती से गार्निसिंग करे और गरमा गरम रोटी या नान के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya vishnu Varshney
Priya vishnu Varshney @priyakitchen
पर
Jattari (Aligarh)
I love cooking... https://www.instagram.com/priyavarshney17/p/CXI_N0Jvnux/?utm_medium=copy_linkmy you tube channel 👇https://youtube.com/channel/UCxbgtyQGEHRXt2ADf4BkoOA
और पढ़ें

Similar Recipes