घीया की बर्फी (ghiya ki barfi recipe in Hindi)

Meetu Garg
Meetu Garg @RhymeCookingMeetu

#GA4
#Week21
* आज घिया आया मेरे पास।
* बोला बात करनी है , मीतू तुमसे कुछ खास।
* बोलो घीया क्या तुमको फरमाना है ?
* ऐसा क्या है, जो मुझको समझाना है ?
* मीतू एक नया व्यंजन मैं तुम्हे अपना बताऊँ।
* मेरा भी मन हैं , नए रूप को अपने मैं सजाऊँ।
* हाँ- हाँ जरुर बताओ।
* मुझे नया व्यंजन बनाना तुम सिखाओ।
* मीतू मुझसे बर्फी तुम बनाओ।
* मेवा को भी इसमे मिलाओ।
* चलो ठीक है, घीया प्यारे मैं भी कुछ इसमे मिलाऊँगी।
* चीनी की जग़ह , बची हुई चाशनी से तुम्हारी दोस्ती कराऊँगी।
* वाह! फ़िर तो मजा आ जायेगा।
* मेरा तो रूप ही निखर जायेगा।
* सबको मिलाकर मैंने घीया की बर्फी बनाई।
* जल्दी ही घीया को मैंने आवाज़ लगाई।
* आईने में खुद को देख घिया बोला ।
* मीतू इस बर्फी पर तो मेरा ही दिल डोला।
* मीतू तुम्हारे हाथों ने जादू चलाया हैं।
* मेरे रूप को तुमने बड़ा ही सुंदर सजाया है।
* देखना ये बर्फी तो सुपरहिट हो जाएगी।
* मेरी तो सभी सब्जियों में लॉटरी ही लग जायेगी।
* सचमुच ही जो इस बर्फी को एक बार खायेगा।
* एक बार नहीं बार -बार खायेगा।

घीया की बर्फी (ghiya ki barfi recipe in Hindi)

#GA4
#Week21
* आज घिया आया मेरे पास।
* बोला बात करनी है , मीतू तुमसे कुछ खास।
* बोलो घीया क्या तुमको फरमाना है ?
* ऐसा क्या है, जो मुझको समझाना है ?
* मीतू एक नया व्यंजन मैं तुम्हे अपना बताऊँ।
* मेरा भी मन हैं , नए रूप को अपने मैं सजाऊँ।
* हाँ- हाँ जरुर बताओ।
* मुझे नया व्यंजन बनाना तुम सिखाओ।
* मीतू मुझसे बर्फी तुम बनाओ।
* मेवा को भी इसमे मिलाओ।
* चलो ठीक है, घीया प्यारे मैं भी कुछ इसमे मिलाऊँगी।
* चीनी की जग़ह , बची हुई चाशनी से तुम्हारी दोस्ती कराऊँगी।
* वाह! फ़िर तो मजा आ जायेगा।
* मेरा तो रूप ही निखर जायेगा।
* सबको मिलाकर मैंने घीया की बर्फी बनाई।
* जल्दी ही घीया को मैंने आवाज़ लगाई।
* आईने में खुद को देख घिया बोला ।
* मीतू इस बर्फी पर तो मेरा ही दिल डोला।
* मीतू तुम्हारे हाथों ने जादू चलाया हैं।
* मेरे रूप को तुमने बड़ा ही सुंदर सजाया है।
* देखना ये बर्फी तो सुपरहिट हो जाएगी।
* मेरी तो सभी सब्जियों में लॉटरी ही लग जायेगी।
* सचमुच ही जो इस बर्फी को एक बार खायेगा।
* एक बार नहीं बार -बार खायेगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3-4 लोग
  1. 1बड़ी घीया
  2. 2-3बड़ी चम्मच देसी घी
  3. 1 कपबची हुई चाशनी
  4. 1/2 कपकसा हुआ नारियल
  5. 1/2 कपमिली- जुली मेवा (अखरोट, बादाम, काजू)
  6. 1 छोटी चम्मचइलायची पाउडर
  7. आवश्यकतानुसार घी चिकना करने के लिए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले घीया को अच्छे से धोकर छिल ले और इसे कस ले।

  2. 2

    अब पैन में घी डालकर गर्म करें। अब इसमें घीया डालकर धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए भून लें।
    4-5 मिनट।

  3. 3

    अब इसमें चाशनी डाल कर पकाते रहे लगातार चलाते हुए। जब पानी सूख जाए तो इसमे नारियल और मेवा डाल दें।

  4. 4

    अब इसे अच्छी तरह चलाते रहे और इसमेइलायची पाउडर डाल दें।

  5. 5

    जब ये गाढ़ी हो जाये तो इसे चिकनाई लगी थाली में जमने रख दें। जमने पर चाकू से मनचाहे आकार में काट ले।....जय माता दी...मीतू गर्ग....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meetu Garg
Meetu Garg @RhymeCookingMeetu
पर
https://www.facebook.com/130707247669798/posts/814076502666199/
और पढ़ें

Similar Recipes