राजमा की सब्जी (rajma ki sabzi recipe in Hindi)

गुरप्रीत कौर
गुरप्रीत कौर @cook_26703164
पटियाला
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
  1. 500 ग्रामराजमा
  2. 5बड़े प्याज
  3. 5टमाटर
  4. 1 टुकड़ाअदरक
  5. 8-10लहसुन कलियां
  6. 1शिमला मिर्च
  7. 3हरी मिर्च
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 चमचलाल मिर्च
  10. 1 छोटा चम्मचहल्दी
  11. 1 छोटा चम्मचसूखा धनिया पाउडर
  12. 2 चम्मचतेल
  13. 1 चम्मच जीरा

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    राजमा को एक घंटे के लिए पानी में भिगो के रख दे। अब इसको कुकर मैं डाल कर 20सिटी तक पकने के बाद गैस को धीमी कर के 20 मिनट तक पकने दे।

  2. 2

    अब मिक्सी मैं प्याज़ अदरक लहसुन डाल कर पीस लें।फिर इसमें शिमला मिर्च हरी मिर्च डाल कर वी साथ मैं पीस ले।

  3. 3

    प्याज के मिश्रण को कड़ाही मैं तेल दाल कर उसमे डाले ओर अच्छी तरह से भूनें। जब अच्छी तरहें से प्याज़ भून जाए इसमें नमक लाल मिर्च जीरा सूखा धनिया हल्दी डाले ओर हिलाए

  4. 4

    टमाटर को वी मिक्सी में डाल कर पेस्ट बना ले। अब पक रहे प्याज़ के तड़के में यह पेस्ट डाले ओर हिलाए।

  5. 5

    जब तक तडका कड़ाही ना शोड़ने लगे इसे पकाए जाए।

  6. 6

    राजमा जो उबाल कर रखे थे उसमे तडका डाले ओर 3-4 सिटी आने तक पकाए। आपके राजमा की सब्जी त्यार है।

  7. 7

    कटोरी मैं डाल कर चावल के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
गुरप्रीत कौर
पर
पटियाला

Similar Recipes