राजमा मसाला (rajma masala recipe in hindi)

Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
Ghaziabad(Delhi Ncr)
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 सर्विंग
  1. 1 कपराजमा
  2. 2मीडियम साइज प्याज़ बारीक कटा
  3. 2टमाटर बारीक कटा
  4. 6कली लहसुन बारीक कटा
  5. 1/2 छोटी चम्मचअदरक हरी मिर्च बारीक कटा
  6. 2 छोटी चम्मचहरा धनिया बारीक कटा
  7. 1/2 छोटीचम्मचजीरा
  8. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  11. 1/2 छोटी चम्मच सब्जी मसाला
  12. 1/2 चम्मच कसूरी मेथी
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 2 बड़ी चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    राजमा को अच्छी तरह धो कर 2 कप पानी मे 6 घंटे के लिए भिगो कर रख देंगे ।

  2. 2

    अब उसी पानी के साथ भीगे राजमा को कुकर में डाल देंगे। साथ मे 1/2 छोटीचम्मचनमक डालकर ढक्कन बंद कर धीमी आंच पर 5 से 6 सिटी लगा लेंगे। फिर गैस बंद कर राजमा बाउल में निकाल करचम्मचसे हल्का दबा लेंगे।

  3. 3

    अब गैस पर कड़ाही रखेंगे। तेल डालेंगे।तेल गरम होने पर जीरा,अदरक हरी मिर्च डालेंगे। लहशुन डालेंगे। 30 सेकंड भून कर प्याज़ डालेंगे। प्याज जब गुलाबी भून जाय सारे मसाले ओर कसूरी मेथी डालेंगे। 1 मिनट मसाले भून कर टमाटर डाल देंगे। नमक डालेंगे।

  4. 4

    टमाटर डालकर तेल छोड़ने तक भूनेंगे। फिर उबाले हुए राजमा डालकर मिक्स करेंगे ।अगर गाढा लगे तो थोड़ा पानी मिक्स कर लेंगे। मीडियम आंच पर ढक कर 5 मिनट ओर पका लेंगे। ऊपर से हरा धनिया डाल देंगे।

  5. 5

    आपका स्वादिस्ट राजमा मसाला तैयार है। इसे आप चावल या रोटी के भी साथ एन्जॉय करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
पर
Ghaziabad(Delhi Ncr)

कमैंट्स

Similar Recipes