शेयर कीजिए

सामग्री

1hour30min
4लोग
  1. 1 कटोरीराजमा
  2. 2बड़े प्याज
  3. 5टमाटर
  4. 2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 1 चम्मचहल्दी
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  8. 2 चम्मचराजमा मसाला
  9. 1/2 चम्मचसूखा धनिया पिसा हुआ
  10. 2 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

1hour30min
  1. 1

    राजमा बनाने के लिए हमें सबसे पहले प्याज़ पीस लेने हैं टमाटर पीस लेने अदरक लहसुन का पेस्ट तैयार करना है

  2. 2

    फिर एक कुकर लेंगे उसमें तेल डालेंगे तेल गरम होने के बाद थोड़ी सी हींग डालेंगे फिर दो चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट डालेंगे पिसे हुए प्याज़ डालेंगे फिर नमक गरम मसाला हल्दी लाल मिर्च पाउडर सूखा धनिया राजमा मसाला और कसूरी मेथी डालेंगे इसे हल्का सा भूलेंगे फिर पिसे हुए टमाटर डाल देंगे फिर इसमें भीगे हुए राजमा डालेंगे और पानी डाल के कुक्कर बंद कर देंगे 15 मिनट तेज गैस में रखना है फिर आज धीरे कर देनी है

  3. 3

    फिर गैस बंद कर देंगे आधा घंटा रखकर गैस बंद करने के बाद जब सारी स्टीम निकल जाएगी फिर कुकर खोलकर के उसमें ठंडा पानी डालेंगे आधा घंटा फिर गैस पर रख देंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Simran Kawatra
Simran Kawatra @cook_25790689
पर

कमैंट्स

Similar Recipes