मैक्सिकन राईस

Poonam Gupta
Poonam Gupta @cook_11996502
Ahmedabad
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2-1 कपटमाटर प्यूरी
  2. 2-3 टेबल स्पूनहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  3. 1हरी मोटी मिर्च कटी हुई
  4. 3 कपपानी
  5. 2 टेबल स्पूनटमाटर केचप
  6. 1 चम्मचऑरिगेनो
  7. 1 चम्मचरेड चिली फ्लेक्स
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  10. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 2 टेबल स्पूनतेल
  13. 1/2 कपमकाई के दाने
  14. 1/2 कपहरी मटर
  15. 1गाजर कटी हुई
  16. 1लाल कैप्सिकम कटी हुई
  17. 1पीली कैप्सिकम कटी हुई
  18. 1हरी कैप्सिकम कटी हुई
  19. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  20. 1 टेबल स्पूनलहसुन बारीक कटा हुआ
  21. 1.5 कपबासमती चावल धोकर भिगोकर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    #सामग्री:

  2. 2

    एक पैन में तेल गरम करें और उसमें लहसुन डालकर भूनें। अब प्याज़ डालकर 2मिनट भूनें ।

  3. 3

    अब चावल डालकर 2मिनट भूनें ।

  4. 4

    अब हरी पीली लाल कैप्सिकम तथा गाजर डालकर मिक्स करें ।

  5. 5

    अब मटर मकाई के दाने और टमाटर की प्यूरी डालकर मिक्स करें ।

  6. 6

    अब नमक काली मिर्च पाउडर तथा जीरा पाउडर डालें ।

  7. 7

    अब लाल मिर्च पाउडर रेड चिली फ्लेक्स तथा ऑरीगानो डालकर मिक्स करें।

  8. 8

    अब टमाटर केचप और पानी डालकर मिक्स करें और हरी मोटी मिर्च डालकर मिक्स करें और 5-6मिनट पकने दें ।

  9. 9

    जब थोड़ा पानी रह जाए तब हरा धनिया डालकर मिक्स करें और ढककर धीमी फ्लेम पर 6_8मिनट पकाएं और बीच-बीच में चलाते रहे।

  10. 10

    जब पानी सूख जाए तब गैस का फ्लेम बंद करें और गरमागरम सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Gupta
Poonam Gupta @cook_11996502
पर
Ahmedabad

Similar Recipes