काठियावाडी स्टाइल लहसूनियाँ आलू की सब्जी

Monali Dattani
Monali Dattani @cook_with_mona

#5

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 mins
2-3 सर्विंग
  1. 10उबले हुए छोटे आलू
  2. 4-5 चम्मचतेल
  3. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  4. 1 चम्मचचाट मसाला
  5. 2प्याज बारीक कटी हुइ
  6. 2टमाटर बारीक कटे हूए
  7. 10लहसुन की कलियाँ
  8. 1 छोटाटूकडा़ अदरक बारीक कटा हुआ
  9. 3लाल मिर्च
  10. 2-3 चम्मचमलाई
  11. 1/4 चम्मचहींग
  12. 1/2 चम्मचहल्दी
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  16. 1 कपपानी
  17. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ते

कुकिंग निर्देश

35 mins
  1. 1

    पेन में 2 चम्मच तेल लेकर गरम करो। फीर उसमें उबले हए आलू, नमक, चाट मसाला और अमचूर पाउडर डालकर 5 मिनिट भून लो।

  2. 2

    लाल मिर्च को 1 घंटा पानी में भीगो दो। अब लहसुन, अदरक और लाल मिर्च को मिक्सी जार में लेकर क्रश कर लो। फीर उसी जार में टमाटर, नमक और सारे मसाले डालकर पीस लो।

  3. 3

    अब दूसरी पेन में तेल को गरम करो और प्याज़ को भून लो। फीर टमाटर और मिर्च वाली पेस्ट डालकर तेल छूटने लगे तब तक भून लो। अब मलाई डालकर भून लो।

  4. 4

    अब आलू और 1 कप पानी डालकर 5 मिनिट तक ढक्कन ढँककर पका लो।

  5. 5

    तो तैयार है काठियावाडी स्टाइल लहसूनियाँ आलू की सब्जी। धन्या पत्ता डालकर रोटी या पराठा के साथ सर्व करो।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monali Dattani
Monali Dattani @cook_with_mona
पर

कमैंट्स (4)

Similar Recipes