राजस्थानी प्याज़ की कचौडी और आलू की सब्जी

Arti Agarwal (Magical Recipes With Anjali)
Arti Agarwal (Magical Recipes With Anjali) @cook_17472783
कायमगंज
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कचौडी की पिठठी बनाने की सामग्री
  2. 4उबले हुए आलू
  3. 8मध्यम आकार की कटे हुए प्याज
  4. 1 बड़े कटोरा घी
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 2 चुटकीहींग
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचनमक
  10. 1 चम्मचखटाई
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  13. 2हरी मिर्च कटी हुई
  14. 2 कटोरीगेहूं का आटा
  15. 1 चम्मचमोवन के लिए घी
  16. स्वादानुसार नमक
  17. आलू की सब्जी बनाने के लिए सामग्री
  18. 6उबले हुए आलू
  19. 1 चम्मचतेल
  20. 1 चुटकीहींग
  21. 1/2 चम्मचजीरा
  22. 1/2 चम्मचहल्दी
  23. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  24. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  25. 1/2 चम्मचनमक
  26. 1/2 चम्मचखटाई
  27. 2हरी मिर्च कटी हुई
  28. स्वादानुसारकटा हुआ धनिया
  29. स्वादानुसारलाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम हम आलू को फोड लेंगे और प्याज़ को महीन काट लेंगे ।

  2. 2

    अब हम कढ़ाई में तेल को गर्म होने देंगे और तेल गरम होने के बाद हींग और जीरा चटकने देंगे ।

  3. 3

    अब हम डालेंगे प्याज़ और प्याज़ को अच्छे से भूनने देंगे। अब हम डालेंगे मसाले धनिया पाउडर, हल्दी, हरी मिर्च और लाल मिर्च।

  4. 4

    अब हम आलू को मसाले में डाल देंगे और मिला देंगे ।अब हम डालेंगे गर्म मसाला और खटाई। अब हम मसाले को अच्छे भूनेगें ।

  5. 5

    अब हम पिठठी भूनने के बाद एक प्लेट में निकाल लेंगे और ठंडी होने देंगे ।

  6. 6

    अब आटा गूंथगें ।आटे में डालेंगे नमक और मोवन ।अब हम पानी की सहायता से नर्म आटा गूंथगें ।

  7. 7

    अब हम एक एक इंच की लोई तोडेगें ।अब हम लोई को दो ईंच की गोलाई में बेलेंगे ।अब एक चम्मच पिठठी को लोई में भरेंगे।

  8. 8

    अब हम लोई में प्लेटे लगाते हुए लोई का मुह बंद कर देंगे ।

  9. 9

    अब हाथों की सहायता से कचौडी को बेलेंगे।

  10. 10

    अब हम कढ़ाई घी गर्म होने देंगे और घी गरम होने के बाद एक एक कर के कचौडी को कढ़ाई में डाल देंगे धीमी आंच पर तलेंगें। गुलाबी होने के बाद एक एक कर के निकाला लेंगे।

  11. 11

    अब हम हम आलू की सब्जी बनायेंगे ।अब हम कढ़ाई में डालेंगे तेल और तेल गरम होने के बाद हींग और जीरा चटकने देंगे ।अब हम आलू को छील कर फोड़ लेंगे ।

  12. 12

    अब हम कढ़ाई में डालेंगे धनिया पाउडर और हल्दी ।आंच को बिल्कुल कम रखेंगे। अब हम डालेंगे लाल मिर्च और नमक। मसाला भूनने के बाद हम एक गिलास पानी को कढ़ाई में डाल देंगे ।

  13. 13

    अब हम डालेंगे आलू और सब्जी में खोल आने देगें।

  14. 14

    अब हम डालेंगे गर्म मसाला और खटाई ।

  15. 15

    अब सब्जी खोल चुकी है अब हम डालेंगे कटा हुआ धनिया।

  16. 16

    लिजिए हमारी बहुत स्वादिष्ट राजस्थानी प्याज़ की कचौडी और आलू की सब्जी बन कर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arti Agarwal (Magical Recipes With Anjali)
पर
कायमगंज
I love cooking.
और पढ़ें

Similar Recipes