ढाबा स्टाइल पंजाबी दम आलू (Dhaba style Punjabi Dum Aloo recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
8 serving
  1. 1 किलोछोटे आलू 80% उबले हुए
  2. 2 कपताजी दही
  3. 2बड़े प्याज कटे हुए
  4. 5-6लहसुन की कली
  5. 2 इंच अदरक
  6. 8-10काजू
  7. 4 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च
  8. 4 टी स्पूनधनिया पाउडर
  9. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  10. 1 टी स्पूनगरम मसाला
  11. 1 टी स्पूनजीरा
  12. 3-4हरी मिर्च बीच में से चीर के
  13. 2 टी स्पूननमक
  14. 2सूखी लाल मिर्च
  15. 2तेज पत्ता
  16. 1/2 टी स्पूनहींग
  17. 1/2 कपसरसो का तेल
  18. 1/4 कपहरा धनिया
  19. सूखा मसाला पीसने के लिए :
  20. 2 टेबल स्पूनसाबुत धनिया
  21. 2 टी स्पूनजीरा
  22. 2 टी स्पूनसौंफ
  23. 8-10दाने कालीमिर्च
  24. 1 इंच दालचीनी
  25. 2लौंग
  26. 2इलायची

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    एक कड़ाई में सूखे मसाले हल्के से भून ले। ठंडा होने पर दरदरा पीस ले। अब ये मसाला मथी हुई दही में मिलाके रखें।

  2. 2

    अब कड़ाई में 2 टी स्पून तेल डाले।उसमे लसुन, अदरक और काजू डालके थोड़ी देर भून ले। अब प्याज डालके प्याज नरम होने तक भूने। ठंडा होने के बाद मिक्सी के जार में पीस ले।

  3. 3

    आलू को छीलकर कांटे से चारों तरफ़ गोद ले।अब एक पेन में 1/2 कप सरसो का तेल गरम करने रखे। उसमे आलू डालके सुनहरे होने तक सैक लेे। अब आलू को निकाल ले।

  4. 4

    अब बचे हुए तेल में जीरा, सुखी लाल मिर्च, तेजपत्ता और हींग डाले। हल्दी, कश्मीरी लाल मिर्च, धनिया और गरम मसाला डाले। अब पिसा हुआ प्याज का मसाला डालकर थोड़ी देर भून ले। हरी मिर्च और नमक डाले। दही डालके लगातार चलाते हुए तेल छुटने तक भूने।

  5. 5

    अब आलू डालके अच्छे से मिला ले। अब एक से डेढ़ कप पानी डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं। हरा धनिया डाले।

  6. 6

    अब पंजाबी दम आलू तैयार है। नान, पराठे के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes