मोमोस पराठा (momos paratha recipe in Hindi)

kanchan Tewari
kanchan Tewari @kanchi_cookworld
कानपुर
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
6-8लोग
  1. 200 ग्राम गोभी
  2. 200 ग्रामबंदगोभी
  3. 2प्याज़
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 3हरी मिर्च
  6. 4लहसुन कली
  7. 1/2 इंच अदरक का टुकडा
  8. आवश्यकतानुसारहरी धनिया पत्ती
  9. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  10. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1/2 चम्मचपिज़्ज़ा सीजनिंग (ये ऑप्सनल हैं) मै इसे डालकर बनाती हूँ इससे स्वाद और बढ जाता है
  13. 2 कटोरीमैदा
  14. 2 कटोरीआटा
  15. 1/2 चम्मचअजवाइन
  16. 1 चम्मचनमक
  17. आवश्यकतानुसारघी या बटर पराठा सेकनें के लिए
  18. आवश्यकतानुसारचटनी बनाने के लिए हरी धनिया
  19. 4हरी मिर्च
  20. 2टमाटर
  21. 2 लहसुन
  22. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आटा, मैदा, अजवाइन नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर के आटा गूथं कर इसमे घी लगाकर इसको ढककर रख लेते हैं तब तक भरावन (स्टफिंग) तैयार कर लेते हैं

  2. 2

    गोभी, बंदगोभी,प्याज,शिमलामिरच,लहसुन,अदरक.,हरी मिर्च इन सभी चीजों को कद्दूकस या चॉपर से महीन क्रश कर लेते हैं

  3. 3

    फिर मसाले डालते है धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, पिज़्ज़ा सीजनिंग (इसे डालने से स्वाद और बढ जाता है) अगर आप तीखा पसंद करतेहैं तो लाल मिर्च पाउडर भी डाल सकते हैं

  4. 4

    तवा अॉच पर गरम होने देते हैं तब तक पराठा बनाते हैं बडी लोई लेकर रोटी जितना बडा बेल लेते हैं फिर स्टफिंग में नमक मिलकर रोटी पर तिकोना स्टफिंग फैला देते है

  5. 5

    फिर तिकोना मोड़ कर हल्के हाथ से बेलकर तवे में घी लगाकर डालते है

  6. 6

    अलट पलट कर घी या बटर लगाकर सेंक लेंगे

  7. 7

    हरी धनिया, हरी मिर्च, टमाटर लहसुन नमक लेकर मिक्सी मे चटनी बना लीजिए या जिस तरह की चटनी आपको पसंद है उसके साथ परोसिये

  8. 8

    यकीन मानिए बच्चे बडे सब मोमोस पराठे के मुरीद हो जाएंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kanchan Tewari
kanchan Tewari @kanchi_cookworld
पर
कानपुर
खाना पकाना मुझे बहुत बहुत पसंद है मेरे घर वालो को खाना खाना इसलिये मै प्रयास करती रहती सभी मुझे पो्तसाहित करते हैं
और पढ़ें

Similar Recipes