मसाला ब्रोकोली (Masala broccoli recipe in hindi)

Monica Sharma
Monica Sharma @cook_24026122
Bhilwara(Raj.)

#Vp
ब्रोकोली स्वास्थ्य के लिये बहुत ही उपयोगी सब्जी है. यह एन्टी कैन्सर, एन्टी आक्सीडैन्ट होती है, विटामिन C और आइरन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. इसमें मिनरल्स एवं इन्सुलिन पाया जाता है जो ब्लड शुगर को सामान्य करने में मदद करता है. इसे भारतीय स्वादानुसार एकदम साधारण तरीके से बनाया जा सकता है.  आईये ब्रोकोली की मसालेदार चटपटी ग्रेवी की सब्जी बनाते हैं

मसाला ब्रोकोली (Masala broccoli recipe in hindi)

#Vp
ब्रोकोली स्वास्थ्य के लिये बहुत ही उपयोगी सब्जी है. यह एन्टी कैन्सर, एन्टी आक्सीडैन्ट होती है, विटामिन C और आइरन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. इसमें मिनरल्स एवं इन्सुलिन पाया जाता है जो ब्लड शुगर को सामान्य करने में मदद करता है. इसे भारतीय स्वादानुसार एकदम साधारण तरीके से बनाया जा सकता है.  आईये ब्रोकोली की मसालेदार चटपटी ग्रेवी की सब्जी बनाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
तीन से चार लोग
  1. 250 ग्राम ब्रोकोली
  2. 2 टेबलस्पूनतेल
  3. 5-6लहसुन की कली
  4. 2-3प्याज
  5. 2देसी लाल टमाटर
  6. 2तीन हरी मिर्च
  7. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  8. 1शिमला मिर्च
  9. 2लाल मिर्च
  10. 2 टी स्पूनबारीक कटा हुआ हरा धनिया
  11. 1 टीस्पूनजीरा
  12. 1/4 टीस्पूनराई
  13. 1/4 टीस्पूनसौंफ
  14. 1/4 टीस्पूनहींग
  15. 2 टीस्पूनकसूरी मेथी
  16. 1 टीस्पूनगरम मसाला
  17. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  18. 1 टीस्पूनधनिया पाउडर
  19. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  20. स्वाद अनुसारसेंधा नमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले ब्रोकोली छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर पानी में आधी चम्मच नमक डालकर 2 से 3 मिनट के लिए उबलने देंगे, इतनी देर में ही ब्रोकोली सेमी सॉफ्ट हो जाएगी, क्योंकि हमें इस सब्जी को ज्यादा उबालना नहीं है,नहीं तो इसका स्वाद अच्छा नहीं लगता है

  2. 2

    आधी चम्मच जीरा, लहसुन, अदरक, हरी मिर्च और प्याज़ को ग्राइंड कर लेंगे

  3. 3

    मैं लगभग सभी सब्जियां लोहे की कढ़ाई में ही बनाती हूं😊 इसलिए सबसे पहले कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे, फिर हींग; राई; जीरा और सौंफ का तड़का लगाएंगे और तैयार पेस्ट को इसमें डाल देंगे

  4. 4

    अभी हल्दी पाउडर और स्वादानुसार सेंधा नमक डालेंगे (मैं सब्जियों में सेंधा नमक ही इस्तेमाल करती हूं जिसे हम गुलाबी नमक भी कहते हैं इस नमक के कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होते हैं) 2 मिनिट पकाने के बाद में इसमें धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालेंगे ढककर धीमी से मध्यम आंच पर 5 मिनट तक पकने देंगे

  5. 5

    एक शिमला मिर्च और एक लाल मिर्च को मोटे टुकड़ों में काटकर कढ़ाई में पक रही ग्रेवी में डाल देंगे और एक लाल मिर्च और दो देसी लाल टमाटर को भी ग्राइंड करके कढ़ाई में डालेंगे

  6. 6

    ढककर धीमी से मध्यम आंच पर तेल छोड़ने तक पकने देंगे, फर उसके बाद में एक छोटी चम्मच गरम मसाला पाउडर और 2 छोटी चम्मच कसूरी मेथी भी मिलाएंगेकसूरी मेथी का इस ग्रेवी में बहुत ही अच्छा स्वाद आता है

  7. 7

    तैयार ग्रेवी में उबली हुई ब्रोकोली के टुकड़े डाल देंगे 1 से 2 मिनट के लिए धीमी आंच पर पकने देंगे ताकि ग्रेवी का स्वाद ब्रोकोली में अच्छे से मिक्स हो जाए

  8. 8

    हमने यह सब्जी लोहे की कढ़ाई में बनाई है इसलिए इसमें सिर्फ इतनी सी सावधानी रखनी है कि गैस बंद करते ही तुरंत सब्जी को दूसरे बर्तन में निकाल लेंगे👍तैयार ब्रोकोली की चटपटी मसालेदार सब्जी को हरे धनिए से गार्निश करेंगे 🥗इसे आप जीरा राइस चपाती और मल्टीग्रेन आटे से बनी हुई रोटियों के साथ खाइए बहुत ही स्वादिष्ट लगती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monica Sharma
Monica Sharma @cook_24026122
पर
Bhilwara(Raj.)
l ❤ cooking .
और पढ़ें

Similar Recipes