आलू ब्रोकोली (aloo broccoli recipe in Hindi)

Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
Sahibabad Ghaziabad

#awc #ap2
आप भी रह जाएंगे दंग
ब्रोकोली बहुत लोकप्रिय सब्जी नहीं है पर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि ये गुणों का खजाना है. इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, विटामिन ए, सी और कई दूसरे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.

आलू ब्रोकोली (aloo broccoli recipe in Hindi)

#awc #ap2
आप भी रह जाएंगे दंग
ब्रोकोली बहुत लोकप्रिय सब्जी नहीं है पर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि ये गुणों का खजाना है. इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, विटामिन ए, सी और कई दूसरे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५-३०
२-३
  1. 3-4आलू उबले(कटे)
  2. 1ब्रोकोली कटी
  3. मेरिनेट के लिए:
  4. 2-3 चम्मचताज़ा दही
  5. 2 चम्मचबेसन
  6. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च
  7. 1 छोटी चम्मचसे कम हल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचतेल
  9. 1 चम्मचअचार मसाला
  10. 3-4टमाटर
  11. 1-2हरी मिर्च
  12. 1/2 इंचटुकड़ा अदरक
  13. 1 छोटी चम्मचजीरा
  14. 1 चुटकीहींग
  15. 1 चम्मचसौंफ धनिया पाउडर
  16. 1 चम्मचखडे मसाले पाउडर
  17. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  18. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 1 छोटी चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  20. 1 छोटी चम्मचसे कम अमचूर पाउडर
  21. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  22. स्वादानुसारनमक
  23. 2 चम्मचसरसों तेल
  24. 1 चम्मचदेशी घी

कुकिंग निर्देश

२५-३०
  1. 1

    एक बड़े बॉउल में कटी ब्रोकोली मेरिनेट वाली सामग्री डालकर मिलाएं २-३ मिनट तक रखें।

  2. 2

    अब पैन में एक चम्मच तेल डालकर ब्रोकोली को सिम फ्लेम पर ढककर फ्राई करें अब आलू डालकर १-२ मिनट तक लगातार चलाते हुए फ्राई करें निकाल कर प्लेट में रखें।

  3. 3

    अब पैन में बचा तेल डालें हींग जीरा डालकर भूनें मसाले डालकर भूनें।

  4. 4

    टमाटर पेस्ट, घी, नमक डालें।

  5. 5

    मसाला तेल छोड़ने तक फ्राई करें अब फ्राई करी सब्जी, अमचूर पाउडर, गरम मसाला डालें।

  6. 6

    अच्छी तरह से चलाते हुए २-३ मिनट तक मीडियम फ्लेम पर फ्राई करें अब सर्विंग बाउल में डालें और धनिया पत्ती से गार्निश करें परांठे,रोटी, दही के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
पर
Sahibabad Ghaziabad
मै एक हाउस वाइफ हूॅ मुझे कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है मै कुछ नया सीखने की कोशिश करती हूं प्यार से बना खाना स्वादिष्ट ही बनता है 😊
और पढ़ें

Similar Recipes