हरे छोलिया की सब्ज़ी (पनीर के साथ)

आदर्श कौर
आदर्श कौर @ak1960
Mumbai.

#vp

छोलिया की सब्ज़ी बड़ी ही स्वादिष्ट लगती है, जो सभी बड़े चाव से खाते हैं । यह तरी वाली और सूखी दोनों तरह से हम बना सकते हैं ।

हरे छोलिया की सब्ज़ी (पनीर के साथ)

2 कमैंट्स

#vp

छोलिया की सब्ज़ी बड़ी ही स्वादिष्ट लगती है, जो सभी बड़े चाव से खाते हैं । यह तरी वाली और सूखी दोनों तरह से हम बना सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट्स
परिवार गण।
  1. 1-1/2 कपछोलिया
  2. 2बारीक कटे प्याज़
  3. 2बारीक कटे टमाटर
  4. 2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  5. 1टी स्पूनहरी धनिया पत्ता पाउडर
  6. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  7. 1-1/2 टी स्पूनअदरक बारीक कटा हुआ
  8. 1-1/2 टी स्पूनलहसुन बारीक कटा हुआ
  9. 2-3हरी मिर्च
  10. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चुटकीहींग
  12. 1-1/2 स्पूनतेल या घी
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 टी स्पूनजीरा
  15. 10-12क्यूब्स पनीर
  16. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

35 मिनट्स
  1. 1

    पैन में तेल या घी डालें, जीरा डालें, हरी मिर्च डालें, हींग डालें ।

  2. 2

    अदरक व लहसुन डालें, अच्छी तरह से मिक्स करें, भुनें, अब प्याज़ डालें, 2-3 मिनट तक मध्यम आँच पर भुने, सूखे मसाले मिला दें ।

  3. 3

    छोलिया डाल दीजिए और मिक्स करें,जरूरत के अनुसार पानी मिला लीजिए,पनीर के क्यूब्स डाल दें,ढक्कन लगाकर सब्ज़ी 8-10 मिनट तक पकाएँ ।

  4. 4

    टमाटर मिला दें, नमक डालें और टमाटर स्मैश होने तक पकाएँ, देखें कि छोलिया अच्छी तरह से पक गये या नहीं, जरूरत हो तो थोड़ा पानी मिला लीजिए और सब्ज़ी को 5-7मिनट और पका लीजिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
आदर्श कौर
पर
Mumbai.
मुझे नई रेसेपिज़ को सीखना और बनाना अच्छा लगता है । मैंने आज तक जो कुछ भी बनाना सीखा है वह सब अपनी प्यारी माँ से सीखा है और मेरे फ्रेंड्स को मेरे हाथ से बना खाना अच्छा लगता है।खाना बनाने और उसके बनाने के तरीके को सांझा करना मुझे अच्छा लगता है इसीलिए मैं कुकपैड जैसे प्यारे से ग्रुप में शामिल हुई ।
और पढ़ें

Similar Recipes