पालक का शोरबा पंजाबी स्टाइल में (Palak ka shorba punjabi style me recipe in Hindi)

SANGEETASOOD
SANGEETASOOD @Cook92111954
लुधिअनापंजाब

#St3 पंजाब मैं भी हमारे मुस्लिम भाई बहन रहते हैं रमादान का महीना चल रहा है उनके लिए भी मैंने एक पालक का शोरबा इफ्तारी के लिए बनाया है और यह आजकल इम्यूनिटी पावर को बढ़ाता है इसमें हमने मक्की के दाने के अलावा मक्की का आटा भी प्रयोग में लाए हैं यह शोरबा बहुत जल्दी हजम हो जाता है इसमें काफी तरह की है विटामिन है और जिस तरह शाम को मुस्लिम भाई शाम को इफ्तारी करते हैं सुबह खाली पेट होते हैं सारा दिन तो यह शोरबा रुमाली रोटी के साथ औरपराठा के साथ भी खा सकते हैं और चावल के साथ भी खा सकते हैं इसमें काफी भरपूर मात्रा में लोहे की मात्रा भी होती है जो शरीर को ताकत देती है

पालक का शोरबा पंजाबी स्टाइल में (Palak ka shorba punjabi style me recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#St3 पंजाब मैं भी हमारे मुस्लिम भाई बहन रहते हैं रमादान का महीना चल रहा है उनके लिए भी मैंने एक पालक का शोरबा इफ्तारी के लिए बनाया है और यह आजकल इम्यूनिटी पावर को बढ़ाता है इसमें हमने मक्की के दाने के अलावा मक्की का आटा भी प्रयोग में लाए हैं यह शोरबा बहुत जल्दी हजम हो जाता है इसमें काफी तरह की है विटामिन है और जिस तरह शाम को मुस्लिम भाई शाम को इफ्तारी करते हैं सुबह खाली पेट होते हैं सारा दिन तो यह शोरबा रुमाली रोटी के साथ औरपराठा के साथ भी खा सकते हैं और चावल के साथ भी खा सकते हैं इसमें काफी भरपूर मात्रा में लोहे की मात्रा भी होती है जो शरीर को ताकत देती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
दो लोग
  1. 1 किलोताजा पालक के हरे पत्ते
  2. 2 चम्मचमक्की का आटा
  3. 1 टुकड़ाअदरक का
  4. 10कलियां लहसुन की
  5. 3मोटे टमाटर लाल कटे हुए
  6. 5हरी मिर्ची कटी हुई
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसार देसी घी
  9. 2 चम्मचमक्खन
  10. 2मोटे प्याज़ कटे हुए
  11. 1लौंग
  12. 1मोटी इलायची
  13. 1 टुकड़ादालचीनी का
  14. 2तेज पत्ते
  15. थोड़ा सा दही

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले पालक के पत्तों को नमक वाले पानी से धो लें और उसको अच्छी तरह से हैंड ब्लेंडर से या मिक्सी से पीस लें

  2. 2

    उसका रंग हरे का हरा वैसे ही रहेगा उसके बाद एक पतीले में या कुकर में या कढ़ाई में घी डालकर उसमें पहले सूखे मसाले डाले फिर 1 मिनट तक भूनें उसके बाद आप उसमें लहसुन कटा हुआ डालें और भूने

  3. 3

    फिर उसमें टमाटर डालें हरी मिर्ची डालें अच्छी तरह से भून ले उसमें नमक डालें और दो चम्मच मक्की का आटा डाले फिर उसमें थोड़ा सा पानी डाले और ढक्कन से ढक ले 10 मिनट तक गैस को धीमा करें और उसको उबलने दें फिर उसमें मीठी मक्की के दाने डालें और 10 मिनट तक रखें

  4. 4

    सारे मिश्रण को अच्छी तरह से पका ले उसके ऊपर देसी घी डालकर भून ले लो जी हमारा पालक का शोरबा तैयार हो गया इसको अपनी आवश्यकता अनुसार पतला या गाढ़ा रखें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
SANGEETASOOD
SANGEETASOOD @Cook92111954
पर
लुधिअनापंजाब
संगीता मेंअप्नेहाथोसेबनानापसंदकरतीहूँऔरखिलानेमेंजियादामज़ाआताहैअापभीआओ
और पढ़ें

Similar Recipes