मैगी पार्सल (maggi parcel recipe in Hindi)

hiral panchal
hiral panchal @cook_28997947
Gujarat
शेयर कीजिए

सामग्री

2 धंटा
2 वयक्ति
  1. डो बनाने के लिए
  2. 250 ग्राममैदा
  3. 1/2 चम्मचसुगर
  4. 1/4नमक
  5. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1/2 चम्मचबेेकिग सोडा
  7. 3 चम्मचदही
  8. 1 चम्मचतेल
  9. आवश्यकतानुसारपानी
  10. 2 पेकट मेगी
  11. 1पेकट मैगी मसाला
  12. 1/2 चम्मचनमक
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मचचीनी फलेस
  15. 1 चम्मचओरेगानो
  16. डीप बनाने के लिए
  17. 1पेकट शेजवान चटनी
  18. 3 चम्मचमेयोनीज
  19. 3 चम्मचचीज़ सप्रेड

कुकिंग निर्देश

2 धंटा
  1. 1

    सबसे पहले ऐक बरतन में आटा ले उसमें नमक, सुगर, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, तेल और दही डालें और अच्छे से मीला ले अब पानी डालें और रोटी जेसा डो बनाले अब उसपे तेल लगाओ

  2. 2

    अच्छे से मिलाकर 1 धंटे तक रहने दे अब ऐक बरतन में पानी उबालने रखे उसमें मैगीडालें और 10 मिनट तक पकने दे

  3. 3

    उसे छणी में छात्रों ले अब ठंडा होने दे अब उसमें नमक, लाल मिर्च, मैगीमसाला, ओरेगानो, चीनी फलेकस, डालें और मिलाले

  4. 4

    अब ऐक कटोरी में शेजवान चटनी, मेयोनीज, चीज़ स्प्रेड डालें और अच्छे से मिलाले अब आटे मेसे लुई लेकर रोटी बेले उसपर बना हुआ डीप लगाले

  5. 5

    बीच में मैगीडालें और उसे पार्सल बनाले उसपर तेल लगाओ और ओरेगानो, चीनी फलेकस डालें और कुकुर में 15 से 20 मिनट तक बेक करले

  6. 6

    बेक हो जाऐ तब सरविग पलेट में निकाले और गरमा गरम हवा कीजिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
hiral panchal
hiral panchal @cook_28997947
पर
Gujarat
मुझे खाना बनाना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes