झिंगी पार्सल (jhingi parcel recipe in hindi)

Arti Agarwal (Magical Recipes With Anjali)
Arti Agarwal (Magical Recipes With Anjali) @cook_17472783
कायमगंज
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2टमाटर मध्यम आकार के कटे हुए
  2. 2कटा हुआ प्याज
  3. 2शिमला मिर्च कटा हुआ
  4. 1 चम्मचचिली फ्लेक्स
  5. 1 चम्मचधी
  6. 4 चम्मचटमेटो केचप
  7. 1/2 चम्मचनमक
  8. आटा गूंथगें के लिए सामग्री
  9. 1 कटोरीमैदा
  10. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  11. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  12. 1 चम्मचचीनी
  13. 1/2 चम्मचनमक
  14. 1/2 कटोरीदही

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम हम मैदा में बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा मिला लेंगे ।अब हम डालेंगे चीनी और नमक सभी चीजों को अच्छे से मिलाएंगे ।

  2. 2

    अब हम दही डालकर कररा आटा गूंथगें ।

  3. 3

    अब हम कढ़ाई में तेल को गर्म होने देंगे और तेल गरम हो चुका है अब टमाटर को मुलायम होने तक भूनेगें ।अब हम डालेंगे प्याज़ और शिमला मिर्च को भूनेगें ।

  4. 4

    अब हम डालेंगे नमक और सब्जी को मुलायम होने तक भूनेगें ।अब हम डालेंगे चिली फ्लेक्स और टमेटो केचप।

  5. 5

    अब हम मिश्रण को प्लेट में निकाल लेंगे और ठंडा होने देंगे ।

  6. 6

    अब हम मैदा की 6 लोई तोडेगें। अब सूखा मैदा लेंगे और लोई को गोल बेलेंगे ।

  7. 7

    अब हम तीन तरफ से किनारे मोड़ेंगे और पानी लगा कर चिपका देंगे। अब हम बिचौबिच एक चम्मच मिश्रण को लोई के बिचौबिच रखेंगे ।

  8. 8

    अब हम तीनों कोना पकड़ कर बिचौबिच रखेंगे और चिपका देंगे।

  9. 9

    अब हम माइक्रोवेव वाली प्लेट में घी लगाएंगे और पार्सल को प्लेट में रख देंगे और ऊपर से ब्रश से घी लगाएंगे।ब्रेड स्नैक्स मोड पर (7 मिनट) के लिए बेक करे।अगर आपके पास ओवन है तो आप(200 तापमान) पर(20 मिनट) के लिए बेक करे ।

  10. 10

    अब हम माइक्रोवेव में 7मिनट के बेक करेंगे।अब 7 मिनट बाद निकाल लेंगे ।देखिए हमारा बहुत ही स्वादिष्ट झिंगी पार्सल बनकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arti Agarwal (Magical Recipes With Anjali)
पर
कायमगंज
I love cooking.
और पढ़ें

Similar Recipes