जिंगी पार्सल (Zingy parcel recipe in Hindi)

T M
T M @cook_26828880
शेयर कीजिए

सामग्री

२ घंटा
२ पर्सन
  1. 1 बाउल मैदा
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1 टी स्पूनबेकिंग सोडा
  4. 1 टी स्पूनइनो
  5. 1/2 कपदही
  6. आवश्यकतानुसार पानी
  7. 3प्याज
  8. 10कली लहसुन
  9. 2टमाटर
  10. 1शिमला मिर्च
  11. 50 ग्राममटर
  12. 50 ग्रामपनीर
  13. 1 पैकेट मैगी मसाला
  14. 1 टी स्पूनओरिगैनो
  15. 1 टी स्पूनचिली फ्लेक्स
  16. 2 स्पूनबटर
  17. 3 स्पूनटोमाटोसॉस

कुकिंग निर्देश

२ घंटा
  1. 1

    बनानेकी विधिं
    सौ प्रथम एक बाउल में मेंडा डाले फिर उसमे नमक स्वादानुसार, ईनो, बेकिंग सोडा, दही डाल के आवशक्यक्ता अनुसार पानी डाल के आटा गुन लीजिए.
    और १० मिनट तक रेस्ट दीजिए...।

  2. 2

    अब स्टफ़िंग बनाने के लिए एक पैन मे बटर डाले उसके बाद उसमे बारीक कटी हुई प्याज, लहसुन, शिमला मिर्च, पनीर, टमाटर डाले और मटर भी डाले और अच्छे से मिक्स कर लीजिए, थोड़ी देर बाद उसमे ओरिगैनो, चिली फ्लेक्स, नमक स्वादानुसार, टोमाटो केचअप डाल कर अच्छे से पका लो, बाद में गेस बंध कर लीजिए और इस स्टफ़िंग को ठंडा होने दें।

  3. 3

    ज़िंगी पार्सल बनाने के लिए एक मीडियम साइज का लूआ लो और रोटी के जैसे बैल लो, बाद में इस रोटी को त्रिकोण बने इस तरह से फॉल्ट करो ।

  4. 4

    उसके बाद उसमे बीच में स्टफ़िंग डालिए, और तीनों किनारे को एक साथ लेके फोल्ड करलो,और बास्केट जैसा शेप हो जाएगा ।

  5. 5

    अब गेस पर एक पैन रखिए और पाच मिनट तक प्रेहीट कीजिए, बाद में एक स्टील की प्लेट को ग्रीस कीजिए और उसमे बने हुए ज़ींगी पार्सल को रखके इस पैन में रखके ४० से ४५ मिनट तक बेक होने दीजिए,जब तक के गोल्डन ब्राउन हो जाएगा।

  6. 6

    अब आपका ज़िंगि पार्सल रेडी है पैनमे में से निकाल के इसके उपर थोड़ा ब्रश की मदद से बटर लगाकर ग्रीन चटनी या फिर टोमाटो केचअप के साथ सर्व कीजिए ।।

  7. 7

  8. 8

  9. 9

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
T M
T M @cook_26828880
पर

Similar Recipes