की्मी मैगी (creamy maggi recipe in Hindi)

Rashmi Tandon
Rashmi Tandon @cook_24002403
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1मैगी का पैकेट
  2. 1गिलास दूध
  3. 1/2कटाेरी मलाई
  4. 1 चम्मच बटर
  5. 1 चम्मच घी
  6. 1 चम्मच मैदा
  7. 1 चम्मच मेयोनेज़
  8. 1/2 चम्मचऑरेगैनो
  9. 1/2 चम्मच चिली फ्लेक्स
  10. स्वादानुसार नमक
  11. 1प्याज
  12. 1हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक पैन मे प्याज़ को फ्राई करेगे और उसमे हरी मिर्च को भी भूनेगे अब प्याज़ को निकाल लेंगे

  2. 2

    अब उस पैन में थोड़ा सा मक्खन और घी डालकर मैदा को अच्छे से भूनगे मैदा का कलर नही चेंज करना है बलकी मैदा का कच्चा पन दूर करना है

  3. 3

    जब मैदा भून जाए तब इसमे थाेडा थाेडा करके दूध डालेगे और चलाते रहेंगे कि ईसमे लमस ना पड़े

  4. 4

    अब ये गाडा होने लगे तब इसमें मलाई डालगे कोई और साथ ही साथ मैयाेनीस, अॉयरीगैनाे,चिली फ्लेक्स, नमक डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे और गैस बंद कर देंगे क्रीम तैयार है

  5. 5

    अब दूसरी तरफ एक पैन मे पानी डालकर थोड़ा गरम करेंगे और फिर इसमें मैगी का पैकेट से नूडलस डाल देंगे ।

  6. 6

    2-3 मिनट पकाने के बाद मैगी को छीलनी मे डालकर पानी को अलग कर लेंगे और जो क्रीम हमने तैयार की thi ismein noodles aur प्याज़ जो हमने fry kiya tha usmein mix kar denge। अब एक उबाल लेंगा लेगे तैयार है हमारी की्मी मैगी ।।।हरा धनिया डालकर सर्व करें ।।चाहे तो थोड़ी सा चिली फ्लेक्स और डालकर spicy banaa sakte hain।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi Tandon
Rashmi Tandon @cook_24002403
पर

Similar Recipes