फूल गोभी पराठा(fullgobhi paratha recipe in hindi)

Vimal Shahu
Vimal Shahu @cook_26254387
नालासोपारा
शेयर कीजिए

सामग्री

4पराठे
  1. 300 ग्रामफूल गोभी
  2. 1 कपआटा
  3. 1 छोटाप्याज बारीक कटा हुआ
  4. 1 बड़ा चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  5. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  6. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2चाट मसाला
  8. 1/2अदरक लहसुन का पेस्ट
  9. नमक स्वादानुसार
  10. पानी आवश्कता अनुसार
  11. घी या तेल आवश्यकतानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आटे में थोड़ा सा नमक और अजवाइन डालकर मिक्स करे थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर आटा गूथ लीजिए।

  2. 2

    फूल गोभी को अच्छी तरह धो कर पोछ लीजिए और फिर कद्दूकस कर लीजिए।

  3. 3

    कद्दू कस की हुई गोभी को हाथों से अच्छी तरह से नहीं निचोड़ आर एक्स्ट्रा पानी निकाल कर एक बाउल में डाल दें बारीक प्याज़ हरी मिर्च हरी धनिया सभी मसाले स्वाद अनुसार नमक डालकर मिक्स करें।

  4. 4

    आवश्यकतानुसार आटा लेकर लोई बनाइए और थोड़ा सा सूखा आटा लगा कर लोई को हाथों की सहायता से बढ़ाकर गोला आकार कीजिए।

  5. 5

    गोभी की तैयार स्टॉपिंग भर कर गोल पराठा बेल लीजिए पराठे को थोड़ा मोटा रखे।

  6. 6

    तवा गर्म करें गर्म तवे पर पराठा डालकर थोड़ा सा घी या तेल लगा कर पराठे को अलट पलट कर दोनों तरफ से सीख लीजिए इसी तरह सभी पराठे बना ले।

  7. 7

    गरमा गरम पराठे को दही चटनी सॉस खाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vimal Shahu
Vimal Shahu @cook_26254387
पर
नालासोपारा
मुझे सभी पारंपरिक तरह के व्यंजन बनाना पसंद है🙂
और पढ़ें

Similar Recipes