फूल गोभी का आचार

Sangeeta Nagpal
Sangeeta Nagpal @cook_26408874
Jind
शेयर कीजिए

सामग्री

1-1:30 घंटा
  1. 500 ग्रामफूल गोभी
  2. 4 टेबल स्पून सरसो का तेल
  3. 1 टेबल स्पूनअदरक लहसुन पेस्ट
  4. 1 टेबल स्पूननमक
  5. 1 टेबल स्पूनमिर्च
  6. 1/2 टेबल स्पूनहल्दी
  7. 1/2 टेबल स्पूनगरम मसाला
  8. 1/2 टेबल स्पूनपिसा धनिया
  9. 1/4 टेबल स्पूनहींग
  10. 50 ग्रामगुड़

कुकिंग निर्देश

1-1:30 घंटा
  1. 1

    फूल गोभी को पानी से धो ले और 30 मिनट के लिए धूप में अच्छे से सूखा ले

  2. 2

    अदरक लेहसोकन का पेस्ट बना ले

  3. 3

    एक कढ़ाई में तेल गरम कर के अदरक लहसुन गोल्डन ब्राउन करे फिर गुड़ पिसा हुआ डाल दे

  4. 4

    एल टेबलेस्पून हल्दी मिर्च गरम मसाला धनिया पाउडर हींग डाल कर फूल गोभी डाल कर स्लो आंच पर 5 मिनट तक फ्राई करे

  5. 5

    ठंडा हो जाने पर इसमें नमक और राई डाल कर अच्छे से मिक्स करे तैयार है फूल गोभी का आचार और एक जार में डाल कर रख ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sangeeta Nagpal
Sangeeta Nagpal @cook_26408874
पर
Jind

कमैंट्स

Similar Recipes