ज्वार - बाजरा का चटपटा थेपला (काठियावाड़ी)(jowar bajra ka chatpata thepla recipe in hindi)

Asha Galiyal
Asha Galiyal @cook_25728318

#np1

ये गुजरात के काठियावाड़ की मशहूर थेपले की रेसिपी हैं। दादी-नानी के हाथों की रेसिपी हैं। बहोत ही चटपटी और टेस्टी बनती हैं।

ज्वार - बाजरा का चटपटा थेपला (काठियावाड़ी)(jowar bajra ka chatpata thepla recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#np1

ये गुजरात के काठियावाड़ की मशहूर थेपले की रेसिपी हैं। दादी-नानी के हाथों की रेसिपी हैं। बहोत ही चटपटी और टेस्टी बनती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 लोग
  1. 1-1/2 कपबाजरे का आटा
  2. 1/4 कपज्वार (गुजराती में जुवार )
  3. 1 कपबारीक कटी हुयी मेथी
  4. 3 चम्मचबारीक कटे हरे लहसुन
  5. 2 चम्मचसफेद तील
  6. 1 छोटा चम्मचअजवाइन (हाथ से क्रश्ड करे)
  7. 1 चम्मचसौंफ
  8. 4हरी मिर्च, , 10से12 लहसुन (कद्दूकस)
  9. 3 चम्मचनरम देसी गुड़
  10. 1 चम्मचकाश्मरी लाल मिर्च पाउडर
  11. 3/4 चम्मचहलदी
  12. 2 चम्मचधनिया - जीरा पाउडर
  13. 3 चम्मचतेल
  14. 1 चम्मचनींबू का रस
  15. नमक स्वादानुसार
  16. 1 1इंच अदरक
  17. 10-12 लहसुन (कद्दूकस)

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक बडे से मिक्सिंग बाउल में उपर की सारी सामग्री डालें। और हलके हाथों से मिक्स करे।
    अब तेल डालके और एकबार मिलाये।अब थोडा़ थोडा़ पानी डालते हुए नरम आटा गूंदले। ज्यादा कड़ा नहींं और ज्यादा नरम नही।

  2. 2

    गेस पर मिट्टी का तवा गरम होने रखे। आटे से बडे-बडे गोले बनाले। पास में एक कटोरी में पानी ले ले।

  3. 3

    अब हाथ से थपथपाकर रोटी बेल ले। गरम तवे पर तेल की कुछ बूंदे डाले, और उसे सूखे सूती कपडे से चारो ओर फेलाते हुए पोंछ ले। अब गरम तवे पर रोटी डाले। अब रोटी की उपर की सीइड पानीवाला हाथ करके उसपर पानी लगाए । पकने पर पलट के दूसरी ओर भी अच्छी तरह पकाले। गरम गरम रोटी पर चाकु या चम्मच से कट लगाए। उसपर दिल खोलके देसी घी लगाए ।😊😍

  4. 4

    इस गरमागरम चटपटे थेपले को अचार, रायता, आपकी पसंद की सब्ज़ी, दहीं के साथ परोसे। इसे सुबह -शाम की चाय के साथ ले सकते हैं। और इसे भोजन में भी शामील कर सकते हैं। मैंने साथ में गुजराती खट्टी-मीठ्ठी कढी, खिचडी़ और काठियावाड़ की फेमस सेव-टमाटर की सब्ज़ी परोसी हें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Asha Galiyal
Asha Galiyal @cook_25728318
पर

कमैंट्स

Similar Recipes