समोसा (samosa recipe in Hindi)

Manisha
Manisha @manisha403

समोसा (samosa recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 2 चम्मचसूजी
  3. 3बड़े आलू
  4. 1 चम्मचअदरक लहसुन की पेस्ट
  5. 2प्याज़
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचaगरम मसाला पाउडर
  9. आवश्यकतानुसारधानिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आटे में नमक, अजवाइन और मोयन डालकर आटा गूंथ लें।और आधे घंटे के लिए ढककर रखें। तब तक समोसे का चटपटा मसाला तैयार कर ले।

  2. 2

    कड़ाई में 2 टेबलस्पून तेल डाले फिर उसमें जीरा, सौंफ, साबुत धनिया को थोड़ा दरदरा करके डाले फिर हींग अदरक - हरी मिर्च को चिल्ली कट की हुए वो डाले फिर लाल मिर्च, सूखा धनिया, और अमचूर पाउडर डाले।

  3. 3

    फिर आलू को हल्का मैश करके डाले (एक दम पेस्ट जैसा ना मैश करे) और मटर,बारीक कटा हरा धनिया भी डाले और अच्छे से मिक्स करे।फिर उपर से गरम मसाला डाले और हरा धनिया डालकर मिक्स करके गैस ऑफ कर दे।

  4. 4

    अब आटे को थोड़ा सा मसाला कर एक पेड़ा लेकर लम्बाई में बेलते हुए हल्का सा मोटा बेल ले और दो बराबर के भागों में काट कर एक भाग को तिकोन बनाते हुये मोडे और तिकोन बनाते समय दोनों सिरे पानी से चिपका दे जिससे समोसे खुले नहींफिर चम्मच से स्टफिंग भरे, भरने के बाद, पीछे के किनारे में एक प्लेट डाले ऊपर के दोनों किनारों को पानी से चिपका दे जिससे समोसे खुले नहीं।इसी तरह सारे समोसे तैयार कर ले

  5. 5

    फिर तलने के कड़ाई में तेल गरम करें हल्का गरम तेल होना चाहिए और मीडियम आंच पर समोसे गोल्डन ब्राउन होने तक तले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manisha
Manisha @manisha403
पर

कमैंट्स

Similar Recipes